बायसी. प्रखंड के मीनापुर पंचायत के प्राथमिक विद्यालय गोटफर में पुनः नदी कटाव का खतरा मंडराने लगा है . जानकारी के अनुसार, प्राथमिक विद्यालय गोटफर से 5 मीटर की दूरी पर परमान नदी है .जबकि कुछ वर्ष पहले सैकड़ों मीटर की दूरी पर नदी थी . 3 वर्ष पहले 10 मीटर की दूरी पर नदी पहुंच गयी . विद्यालय को बचाने के लिए सरकारी स्तर से जिओ बैग का बंडाल बनाया गया था . 3 वर्ष से नदी कटाव नियंत्रित था. इस साल जिओ बैग का बोरा नदी में कटने लगा है . जिओ बैग का बंडाल जब नदी में कट जाएगा तो स्कूल भी परमान नदी के कटाव में कटने लगेगा. जबकि स्कूल में 11 कमरे का मकान है.स्कूल पूरी चहारदिवारी से घिरा हुआ है . स्कूल में 7 शिक्षक हैं और 290 बच्चे नामांकित है . ग्रामीण शहाबुद्दीन, मुस्ताक, अब्दुल जलील ,अताबुद्दीन, मुजीबुर्रहमान, सरफूल होदा आदि ने प्रशासन से नदी कटाव रोकने की मांग की है . फोटो. 25 पूर्णिया 29- कटाव की जद में विद्यालय
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है