Purnia news : फुटबॉल टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में दरमाही ने मनिहारी को हराया
उवि टीकापट्टी ग्राउंड में महावीर कप फुटबॉल टूर्नामेंट 2024 का दूसरा सेमीफाइनल रविवार को दरमाही और मनिहारी के बीच खेला गया.
रूपौली. उवि टीकापट्टी ग्राउंड में महावीर कप फुटबॉल टूर्नामेंट 2024 का दूसरा सेमीफाइनल रविवार को दरमाही और मनिहारी के बीच खेला गया.इसमें दरमाही ने तीन गोल किये जबकि मनिहारी की टीम जवाब में केवल एक गोल कर सकी. मैन ऑफ द मैच मुकेश कुमार रहे जिन्होंने मैच के चौथे मिनट में और मैच के 15 वें मिनट में दो गोल किये. महावीर कप के लिए पुरुष वर्ग में फलका की टीम सेमीफाइनल जीतकर फाइनल में प्रवेश कर चुकी है . आज से महिला टीमों का मैच होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है