पूर्णिया. दशरथ बाबू पार्टी के मजबूत स्तंभ, और समर्पित साथी थे. उन्होंने अपना संपूर्ण जीवन संगठन और समाज की सेवा में अर्पित किया. बतौर ग्रामीण चिकित्सक वे गरीबों के लिए भगवान के समान थे.उनका योगदान, उनका त्याग, और उनकी निष्ठा हम सबों के लिए अनुकरणीय है. आज हमने न केवल एक नेता बल्कि परिवार के एक अभिन्न सदस्य को खो दिया है. उक्त शोक संवेदना पार्टी के पूर्व प्रखण्ड अध्यक्ष दशरथ मेहता के निधन पर पूर्व सांसद संतोष कुशवाहा ने कही. इसके बाद पूर्व सांसद श्री कुशवाहा दमगड़ा पहुंचे जहां पूर्व मुखिया राजीव कुमार मेहता उर्फ मुनमुन मेहता का हाल में ही असामयिक निधन हो गया था. स्व मेहता की आत्मा की शांति के लिए आयोजित श्राद्ध-कर्म में शरीक होकर श्री कुशवाहा ने उनकी आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की. इस मौके पर जदयू महानगर अध्यक्ष अविनाश सिंह, पूर्व जिला पार्षद मालती राष्ट्रीय, महेश्वरी मेहता, बबलू राष्ट्रीय, राजेश गोस्वामी, सुभाष मेहता, चंद्रदीप मेहता, शिव शंकर मेहता, अशोक यादव दमगड़ा मुखिया, भिखारी राम प्रमुख प्रतिनिधि धमदाहा, पंकज राय मुख्य पार्षद प्रतिनिधि नगर पंचायत धमदाहा, अरविंद कुमार, ललन कुमार, राजेश मेहता, राजेश राय, विजय कुमार कीस्टो, सुशील कुमार मेहता,संजय कुमार मेहता,पप्पू राष्ट्रीय, धीरेंद्र यादव आदि शोकाकुल उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है