Loading election data...

अंतर स्कूल टेबल टेनिस प्रतियोगिता में डीएवी स्कूल के छात्र रहे अव्वल

अंतर स्कूल टेबल टेनिस प्रतियोगिता

By Prabhat Khabar News Desk | September 3, 2024 6:12 PM

पूर्णिया. पूर्णिया जिला टेबल टेनिस संगठन (पीडीटीटीए) की अगुआयी में इंदिरा गांघी इंडोर स्टेडियम में अन्तर स्कूल टेबल टेनिस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतिस्पर्धा में एसआरडीएवी स्कूल पूर्णिया और विद्या विहार आवासीय विद्यालय, परोरा के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. प्रतियोगिता का उद्घाटन जिला खेल पदाधिकारी डेजी रानी द्वारा किया गया. टूर्नामेंट चार श्रेणियों में आयोजित की गयी. अंडर 14 बालक, अंडर 14 बालिका, अंडर 19 बालक, अंडर 19 बालिका. सभी श्रेणियों में डीएवी स्कूल के छात्र अव्वल रहे. अंडर 14 बालक के विजेता ऋषभ नयन और अंश राज रहे. अंडर 14 बालिका वर्ग में वैष्णवी, दिव्या नयन और श्रेया ने खिताब जीता. अंडर 19 बालक वर्ग में मुकुन्द राज और रोहित कुमार तथा बालिका वर्ग में समीक्षा आनन्द, दिव्या नयन और तान्या विजयी खिताड़ी रहे. प्रतियोगिता पीडीटीटीए के संरक्षक डॉ.राजन आनन्द और प्रदीप मित्रुका के मार्गदर्शन में आयोजित की गयी. पीडीटीटीए के अध्यक्ष तुहित घोषाल एवं सचिव सागर बर्मन ने बताया कि संगठन द्वारा टेबल टेनिस कोचिंग भी इसी महीने से शुरू की जा रही है. पुरस्कार वितरण वरीय पत्रकार मनोहर द्वारा किया गया. कार्यक्रम में संगठन के सदस्य शुभम सिंह, आलोक कुमार, अनिल पंडित ने उत्साह पूर्वक हिस्सेदारी निभाई. प्रतियोगिता के प्रायोजक प्रो स्पोर्ट्स पूर्णिया थे.इस मौके पर शशांक शेखर सिंह भी मौजूद थे. फोटो. 3 पूर्णिया 15- प्रतियोगिता में विजेता खिलाड़ी एवं अन्य

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version