अमौर. राजस्व सुधार को लेकर बायसी अनुमंडल पदाधिकारी कुमारी तौसी एवं भूमि सुधार उपसमहर्ता टेसलाल सिंह ने शुक्रवार को अमौर प्रखंड सह अंचल कार्यालय का संयुक्त रूप से औचक निरीक्षण किया. एसडीएम व डीसीएलआर ने कार्यालय में कई कागजात एवं पंजियों की जांच की. जांच के बाद एसडीएम कुमारी तौसी ने बताया कि अंचल कार्यालय के निरीक्षण में जाति- निवास पंजी, एलपीसी पंजी, सैरात पंजी, राजस्व पंजी, भूमि सुधार एवं दाखिल खारिज पंजी, जमाबंदी, ऑनलाइन मोटेशन, सैरातों की बंदोबस्ती, भूमि सुधार, दखल दहानी,अतिक्रमण, अभियान बसेरा समेत अन्य अभिलेखों की जांच की गयी है.अंचलाधिकारी को कई आवश्यक निर्देश दिए गए हैं. जांच के क्रम में कुछ गड़बड़ियां भी पायी गयी है जिसे अविलंब सुधार कर रिपोर्ट सौंपने का निर्देश अंचलाधिकारी को दिया गया है . शनिवार को थाना में लगने वाले जनता दरबार में भूमि सुधार से संबंधित बिंदुओं की भुमि सुधार उपसमाहर्ता टेसलाल सिंह ने गहन जांच की. उन्होंने अंचलाधिकारी को निर्देश दिया कि अगर भूमि विवाद संज्ञान में आए और उसका आवेदन न भी मिले तो थानाध्यक्ष एवं अंचलाधिकारी स्वयं इसकी जांच कर मामले का निष्पादन करेंगे. एसडीएम व डीसीएलआर ने प्रखंड में राजस्व व भूमि सुधार विभाग द्वारा आयोजित जमीन सर्वे शिविर का भी निरीक्षण किया . निरीक्षण के दौरान एसडीएम ने शिविर में आये लोगों को भूमि सर्वेक्षण हेतु प्रपत्र भरने की जानकारी दी. मौके पर बीडीओ रंजीत कुमार सिंह, अंचलाधिकीरी सुधांशु मधुकर,राजस्व अधिकारी श्रीकृष्ण मोहन राय सहित प्रखंड सह अंचल कार्यालय के सभी कर्मी मौजूद थे . फोटो. 13 पूर्णिया 20- अमौर प्रखंड सह अंचल कार्यालय का निरीक्षण करते बायसी एसडीएम व डीसीएलआर
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है