ऋण मुहैया के प्रति बैंकों के उदासीन रवैये पर डीडीसी ने जताया असंतोष
कहा- जिले की रैंकिंग बॉटम-10 से टॉप-10 में लाने पर करें फोकस
कहा- जिले की रैंकिंग बॉटम-10 से टॉप-10 में लाने पर करें फोकस
पूर्णिया. उप विकास आयुक्त चंद्रिमा अत्री ने ऋण मुहैया के प्रति बैंकों के उदासीन रवैये पर असंतोष जताया है. उन्होंने कहा कि जिले में उद्योग के विस्तार के लिए सरकार की बहुत ही महत्वकांक्षी योजनाएं चलायी जा रही है किन्तु बैंक ऋण मुहैया करने में बहुत ही उदासीन है. उप विकास आयुक्त ने पीएमइजीपी एवं पीएमएफएमइ योजनान्तर्गत जिले के रैकिंग राज्य स्तर पर बॉटम- 10 रहने के कारण असंतोष व्यक्त किया गया. उन्होने बैंकों को जिले की रैंकिंग टॉप- 10 में लाने पर फोकस करने का निर्देश दिया. उप विकास आयुक्त ने बैंकों को दुर्गा पूजा के बाद जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित होने वाली समीक्षा बैठक से पहले लक्ष्य के विरूद्ध उपलब्धि प्राप्त करना सुनिश्चित कर लेने हेतु कहा गया. डीडीसी सुश्री अत्री बुधवार को समाहरणालय प्रज्ञान सभागार में जिला उद्योग केन्द्र, पूर्णिया द्वारा आयोजित कैम्प को संबोधित कर रही थी. इस मौके पर उद्योग विभाग के उप सचिव राजकुमार यादव भी मौजूद थे. यह कैंप बैंकों द्वारा स्वीकृत किये गये परियोजनाओं की ऋण स्वीकृति और वितरण का पत्र लाभुकों को प्रदान करने के लिए आयोजित किया गया था.12 लाभार्थियों को मिला उनासी लाख छियासी हजार
कार्यक्रम में प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम अंतर्गत विभिन्न बैंको द्वारा स्वीकृत किये गये परियोजनाओं के 12 लाभार्थियों को कुल ₹79,86,000=00 (उनासी लाख छियासी हजार मात्र) राशि की ऋण स्वीकृति पत्र प्रदान की गई. प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्यम उन्नयन योजना के 15 लाभार्थियों को ₹90,16,000=00 (नब्बे लाख सोलह हजार मात्र) की राशि का ऋण स्वीकृति पत्र एवं 2 लाभुकों को 9,54,000-00 (नौ लाख चौबन हजार रूपये मात्र) का ऋण वितरण पत्र किया गया.योजनाओं के प्रति जागरूकता लाना मुख्य उद्देशय
उद्योग विभाग के उप सचिव राज कुमार यादव ने बताया कि उद्योग विभाग द्वारा प्रत्येक माह प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्यम उन्नयन योजना एवं प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के ऋण स्वीकृति एवं वितरण हेतु कैम्प का आयोजन किया जाता है, इसका उद्देश्य लोगों में इन योजनाओं के प्रति जागरूकता लाना अधिक-से-अधिक लोगो को इन योजनाओं के माध्यम से उद्योग स्थापित करने हेतु ऋण दिलाना है ताकि बेरोजगारी उन्मुल्न हो सके. इससे पहले महाप्रबंधक, जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक संजीव कुमार ने उद्योग विभाग द्वारा संचालित प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्यम उन्नयन योजना एवं प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के बारे में संक्षिप्त जानकारी दी गयी. जिला उद्योग केन्द्र, परियोजना प्रबंधक संजय श्रीवास्तव ने धन्यवाद ज्ञापन किया.फोटो- 9 पूर्णिया 23- लाभार्थी को ऋण स्वीकृत पत्र प्रदान करतीं डीडीसी
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है