शव पहुंचते ही भवानीपुर में पसरा मातम

dead body arrived, mourning spread in Bhawanipur.

By Prabhat Khabar News Desk | April 16, 2024 11:37 PM

भवानीपुर. बीते 12 अप्रैल को केरल में दुर्घटना के शिकार हुए मृत बिपिन का शव पहुंचते ही ना सिर्फ उसके परिवार में कोहराम मच गया बल्कि समूचे भवानीपुर नगर पंचायत में मातम छा गया. मृत बिपिन कुमार नगर पंचायत के वार्ड 4 निवासी शंकर मंडल का पुत्र था. बिपिन कुमार की मौत केरल के एक कंपनी में मशीन में फंसकर हो गयी थी. मंगलवार की संध्या साढ़े पांच बजे उसके शव को केरल से भवानीपुर लाया गया . मृतक का शव पहुंचते ही उसके परिवार में कोहराम मच गया. मृतक की पत्नी सविता देवी के करुण विलाप से समूचा वातावरण गमगीन बना हुआ था. मृतक की पत्नी सविता देवी रोते-रोते बताती है कि पहाड़ सी जिंदगी किसके सहारे बिताएगी. चार-चार बच्चों का पालन कैसे होगा. कहते-कहते वह रोने लगती है और बेहोश हो जाती है. यही हाल शंकर मंडल और उनकी पत्नी का है.

Next Article

Exit mobile version