आठ माह पूर्व हुई थी शादी, घर के अलग-अलग कमरे में फंदे से लटकी मिली लाश
आठ माह पूर्व हुई थी शादी
प्रतिनिधि, धमदाहा. घरेलू विवाद में एक दंपती ने खुदकुशी कर ली. दोनों की लाश अलग-अलग कमरे में झूलती हुई मिली. यह घटना जिले के मीरगंज थाना क्षेत्र के बघवा गांव की है. मृतक की पहचान 16 वर्षीय रिशु मंडल व 15 वर्षीय रंजना देवी के रूप में हुई है. पुलिस मामले की तहकीकात में जुट गयी है. मीरगंज थाना अध्यक्ष रामबाबू प्रसाद यादव ने बताया कि इस मामले की जांच के लिए एफएसएल की टीम को बुलाया गया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए पूर्णिया जीएमसीएच भेज दिया गया है. उन्होंने बताया कि अभी तक खुदकुशी के कारणों का पता नहीं चल पाया है. इधर, ग्रामीणों का कहना है कि आठ महीने पहले दोनों का विवाह हुआ था. शादी के कुछ दिनों तक दोनों ठीक रहे, लेकिन उसके बाद दोनों के बीच अक्सर विवाद होता रहता था. रविवार को भी दोनों के बीच किसी बात को लेकर खटपट हुई थी. हो सकता है इसी कारण से दोनों ने खुदकुशी कर ली. मृत युवक की मां ने बताया कि रविवार को सुबह ही हम लोग अपने खेत चले गये थे. इसके बाद जब हम लोग देर शाम खेत से लौटे तो उन दोनों (पति-पत्नी) को पुकारे, लेकिन दोनों में से किसी ने आवाज नहीं दी. अंदर से दोनों रूम का दरवाजा बंद था. जब काफी देर तक दरवाजा नहीं खुला और न किसी ने कोई जवाब दिया तब बगल के लोगों को बुलाकर दरवाजा तोड़वाया गया. अंदर दोनों अलग-अलग रूम में फांसी के फंदे से लटका हुआ था. मृत युवक की बहन ने बताया कि बगल के ही चाची की मोबाइल से हर रोज बात होती थी. क्योंकि मेरा भाई का मोबाइल खराब हो गया था. जब कल शाम में पता चला कि ऐसा घटना हुई है तो हम अपने ससुराल से भाई के घर आये. उससे पहले दोनों को फांसी के फंदे से नीचे उतार दिया गया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है