नवोदय विद्यालय में आम के पेड़ पर लटका मिला दसवीं के छात्र का शव
जिले के गढ़बनैली स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय पूर्णिया के परिसर में आम के पेड़ पर फंदे से लटका हुआ दसवीं कक्षा के छात्र का शव मिलने से सनसनी फैल गयी.
कसबा(पूर्णिया). जिले के गढ़बनैली स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय पूर्णिया के परिसर में आम के पेड़ पर फंदे से लटका हुआ दसवीं कक्षा के छात्र का शव मिलने से सनसनी फैल गयी. पुलिस हत्या-आत्महत्या दोनों बिंदुओं पर जांच कर रही है. मृतक गौरव कुमार (15) पूर्णिया जिले के बनमनखी थाना क्षेत्र के धोकरधारा गांव के पंकज कुमार चौधरी का पुत्र था. घटना को लेकर सदर एसडीपीओ टू डॉ विमलेंदु कुमार गुलशन ने बताया कि पुलिस ने शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस ने घटनास्थल से एक मोबाइल तथा आत्महत्या में प्रयुक्त रस्सी को जब्त किया है. फिलहाल फॉरेंसिक टीम द्वारा घटना की बारीकी से जांच करायी जा रही है. उन्होंने बताया की यह आत्महत्या है या हत्या यह बात पोस्टमार्टम के बाद ही खुलासा हो पायेगा. फिलहाल पुलिस हरेक बिंदु की बारीकी से जांच कर रही है. वहीं घटना को लेकर जवाहर नवोदय विद्यालय के प्राचार्य श्रीप्रकाश शर्मा ने बताया कि सोमवार की सुबह तकरीबन 7:20 बजे पीटी के समय दसवीं कक्षा का छात्र गौरव कुमार गायब मिला. जब उसकी खोजबीन शुरू की गयी तो हॉस्टल के छत से सटे आम वृक्ष की डाली से रस्सी के सहारे लटका हुआ पाया गया. आनन-फानन में छात्रों के द्वारा रस्सी को काट कर उतारा गया. फिर उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां चिकित्सकों ने बताया कि इसकी मृत्यु कई घंटे पहले हो चुकी है. घटना की सूचना कसबा थाना पुलिस एवं मृतक छात्र के परिजन को दी गयी. सूचना मिलते ही सदर एसडीपीओ टू डॉ विमलेंदु कुमार गुलशन, कसबा थानाध्यक्ष अजय कुमार अजनबी मौके पर पहुंच जांच पड़ताल शुरू कर दी.
रोते-बिलखते पिता ने कहा- मेरे बेट की हत्या की गयी है
कसबा. पूर्णिया जिले के गढ़बनैली स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय में दसवीं कक्षा के छात्र गौरव कुमार की सोमवार को आम के पेड़ से फंदे से लटकी लाश मिली. घटना के बाद कसबा अस्पताल पहुंचे मृतक छात्र गौरव कुमार के पिता पंकज कुमार चौधरी अपने पुत्र का शव को देखते ही बिलख-बिलख कर रोने लगे. उन्होंने रोते हुए कहा कि उनके पुत्र ने आत्महत्या नहीं की है. बल्कि एक साजिश के तहत उसकी हत्या कर उसे आत्महत्या का रूप दिया जा रहा है. आखिर मेरे पुत्र के पास फांसी से लटकने के लिए रस्सी कहां से आयी. साथ ही साथ पुलिस ने जो मोबाइल बरामद किया है वह मोबाइल आखिर किसका है. उन्होंने बताया कि आखिर किन कारणों से विद्यालय प्रशासन द्वारा घटना की सूचना तत्काल स्थानीय पुलिस एवं हमें नही दी गयी. साथ ही नवोदय विद्यालय में ही पढ़ रहे आठवीं कक्षा के छात्र मेरे छोटे बेटे प्रिंस कुमार को भी देर से जानकारी मिली. फांसी के फंदे से लटका हुआ भाई के शव को देखने नहीं दिया गया. उन्होंने कहा कि उनका बेटा गौरव कुमार काफी मिलनसार एवं मेधावी छात्र था. उसका किसी के साथ कभी किसी तरह के बात विवाद नही हुआ था. वह इतना कमजोर भी नहीं था कि वो आत्महत्या कर ले.पुलिस ने जब्त की रस्सी व मोबाइल
सूचना मिलते ही कसबा थानाध्यक्ष अजय कुमार अजनबी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लिया. वहीं मौके पर ही फॉरेंसिक टीम नवोदय विद्यालय गढ़बनैली पहुंच कर गहन छानबीन शुरू कर दी है. पुलिस ने घटनास्थल से एक मोबाइल तथा आत्महत्या में प्रयुक्त रस्सी को जब्त किया है.सहपाठियों से ली जानकारी
मृतक गौरव कुमार के हॉस्टल में रहने वाले सहपाठी, विद्यालय के प्राचार्य एवं नवोदय विद्यालय के आठवीं कक्षा के छात्र मृतक के छोटे भाई प्रिंस कुमार से जानकारी ली. पूछताछ के बाद पुलिस ने मृतक छात्र के शव को पोस्टमार्टम के लिए राजकीय मेडिकल कॉलेज अस्पताल पूर्णिया भेज दिया.छुट्टी के बाद दो दिन पहले पहुंचा था विद्यालय
मृतक छात्र गौरव कुमार छुट्टी के बाद शुक्रवार को ही अपने छोटे भाई आठवीं कक्षा के छात्र प्रिंस कुमार के साथ विद्यालय पहुंचा था. विद्यालय में वह खुश था और अपने साथियों से अच्छे से बात कर रहा था. रविवार देर रात उसके सहपाठियों ने उसे हॉस्टल में ही उसके बिस्तर पर देखा था. सोमवार की सुबह हॉस्टल से सटे आम के पेड़ की डाली से लटका हुआ उसका शव बरामद हुआ.सीनियर छात्र बाबुल ने दी छोटे भाई प्रिंस को सूचना
घटना को लेकर मृतक छात्र गौरव के छोटे भाई प्रिंस कुमार ने बताया कि सोमवार की सुबह 7:30 बजे विद्यालय के सीनियर छात्र बाबुल के द्वारा उन्हें सूचना दी गयी कि उनके भाई के साथ कुछ घटना हो गयी है. उसका भाई छत पर पड़ा हुआ है. सूचना पर जैसे ही वह पहुंचे तो देखा की उसका भाई छत पर मृत पड़ा हुआ है. उन्होंने बताया कि उसके बड़े भाई गौरव कुमार अपनी सारी बातें उन्हें बताते थे. रविवार को भी उनसे बात हुई वह काफी खुश नजर आ रहे थे. उनके भाई से किसी भी छात्र से कोई दुश्मनी भी नही थी.नवोदय विद्यालय में पहले भी हुई है छात्र की रहस्यमय मौत
नवोदय विद्यालय में छात्र के रहस्यमय मौत की यह कोई पहली घटना नहीं है. वर्ष 2011 में नवोदय विद्यालय के 10वीं कक्षा के छात्र पीयूष प्रतीक का शव विद्यालय से सटे नहर में मिला था. मृतक छात्र कसबा के मदारघाट निवासी बमबम साह का इकलौते पुत्र था.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है