11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ओरिया संथाली टोला बहियार में बुजुर्ग का पेड़ से लटका मिला शव

ओरिया संथाली टोला बहियार में

भवानीपुर. भवानीपुर थानाक्षेत्र के सोनदीप मिलिक पंचायत के ओरिया संथाली टोला बहियार में 65 वर्षीय बुजुर्ग का शव जलेबी के पेड़ से लटका मिला. मृतक की पहचान भेलवा निवासी वार्ड संख्या 10 ललन महतो के रूप में हुई. अपर थानाध्यक्ष संजीव रंजन लाल ने बताया कि मृतक के शव को पुलिस अभिरक्षा में अंत्यपरीक्षण के लिए पूर्णिया भेज दिया गया. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हत्या या आत्महत्या का पता चलेगा. परिजनों ने बताया कि पत्नी काफी दिनों से बीमार चल रही थी जिसके कारण ललन महतो हमेशा मानसिक तनाव में रहते थे. क्योंकि पत्नी की देखभाल के साथ-साथ इलाज भी उसे ही कराना पड़ता था. बीते शनिवार की संध्या पांच बजे किसी बात को लेकर पति-पत्नी में झगड़ा होने के पश्चात आक्रोश में घर से निकल गया था. रविवार की सुबह गांव से दो किलोमीटर की दूरी पर जलेबी के पेड़ में शव लटका मिला. शव के गले में गमछा लपेटा हुआ था. गमछा के ऊपर से गले में रस्सी का फंदा लगा हुआ था. ग्रामीणों ने घटना की जानकारी भवानीपुर थाना को दी. घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने अपर थानाध्यक्ष संजीव रंजन लाल को दलबल के साथ घटनास्थल पर भेजा. अपर थानाध्यक्ष संजीव रंजन लाल ने घटनास्थल पहुंचकर छानबीन प्रारंभ कर दी. थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने घटना की सत्यता को लेकर जिला मुख्यालय से फॉरेंसिक टीम व डॉग स्कवायड भीम को बुलाया. घटनास्थल पर पहुंची फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल से कई साक्ष्य एकत्रित किये. फोटो. 21 पूर्णिया 9, घटनास्थल पर जांच करती पुलिस के साथ फॉरेंसिक टीम

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें