तीन दिन पहले दिल्ली के अस्पताल से हुआ था गायब, पोल से लटका मिला युवक का शव
तीन दिन पहले दिल्ली के अस्पताल से हुआ था गायब
प्रतिनिधि,कसबा/श्रीनगर (पूर्णिया). तीन दिन पहले दिल्ली के एक अस्पताल से गायब हुए युवक का शव बुधवार की सुबह कसबा थानाक्षेत्र के बनैली पंचायत स्थित नया टोला के नहर के किनारे बिजली के खंभे से रस्सी से लटका मिला. मृतक मो आसिफ (32) पूर्णिया जिले के सरसी थाना क्षेत्र के बुधिया इख्तियारपुर वार्ड संख्या चार के मो शेख रईसउद्दीन का पुत्र था. मामले को लेकर मृतक मो आसिफ के भाई मो आशिक के फर्द बयान पर कसबा थाना में अज्ञात लोगों पर हत्या का कांड संख्या 204/24 दर्ज किया गया है. मामले को लेकर कसबा थानाध्यक्ष अजय कुमार अजनबी ने बताया कि यह हत्या या आत्महत्या है, इसका पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चल पाएगा. पुलिस फिलहाल सभी बिंदुओं पर तहकीकात कर रही है. पुलिस को दिये गए फर्द बयान में मृतक मो आसिफ के भाई मो आशिक़ ने बताया कि उसका भाई मो आसिफ पिछले चार माह से कैंसर से ग्रसित था .उसका इलाज दिल्ली के पार्क हॉस्पिटल में हो रहा था. एक सितंबर को इलाज के दौरान ही मो आसिफ दिल्ली के पार्क हॉस्पिटल से बिना बताए ही भाग निकला. वह काफी तनावग्रस्त था. इस बीच बुधवार की सुबह कसबा पुलिस द्वारा सूचना मिली कि उसके भाई का शव बनैली नया टोला नहर के किनारे बिजली के खंभे से लटका मिला है. सूचना पर घटनास्थल पर पहुंचकर शव की शिनाख्त की. मझूआ प्रेम राज पंचायत समिति सदस्य मोहम्मद हारुन कहते हैं कि मृतक कैंसर बीमारी से ग्रसित था. इलाज हेतु दिल्ली गया था .वहीं से गायब हुआ.उसकी पत्नी दिल्ली में ढूंढ रही थी. इस बीच घटना की खबर मिल गयी है. फोटो. 4 पूर्णिया 21- घटना की जांच करती पुलिस
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है