बाइक समेत नदी से युवक का शव बरामद, हत्या की आशंका

अमौर थानाक्षेत्र में रविवार की सुबह नदी में बहती बाइक के साथ एक युवक का शव बरामद हुआ है .

By Prabhat Khabar News Desk | October 13, 2024 6:42 PM
an image

अमौर. अमौर थानाक्षेत्र में रविवार की सुबह नदी में बहती बाइक के साथ एक युवक का शव बरामद हुआ है . मृतक युवक की पहचान डहुआबाड़ी पंचायत के वार्ड संख्या तीन निवासी स्व. बहादुर लाल कर्माकर के पुत्र अमृत कुमार कर्मकार(26 ) के रूप में की गई है. नदी में शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी . मृतक के परिजनों को आशंका है कि किसी ने युवक की हत्या की है. इस संबंध में थानाध्यक्ष अवधेश कुमार ने बताया कि घटना को लेकर मृतक के परिजनों ने अभी तक न ही कोई फर्द बयान दिया है और ना ही कोई आवेदन ही दिया है . प्रथम दृष्टया यह दुर्घटना का मामला प्रतीत होता है . किंतु मृतक के परिजनों को आशंका है कि किसी ने युवक की हत्या की है. बहरहाल घटना पर पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है. अनुसंधान व पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पायेगा कि यह हत्या का मामला है या दुर्घटना का मामला. मृतक की मां मोसमात शांति देवी ने रोते बिलखते हुए बताया कि मृतक युवक अमृत कुमार कर्मकार दुर्गापूजा का मेला देखने के लिए घर से निकला था. शनिवार की रात करीब दस बजे जब मृतक के छोटे भाई बबलू कर्मकार ने अपने भाई को फोन किया था तो उसने कहा कि वह प्रतिमा विसर्जन में है और प्रतिमा विसर्जन के बाद घर आएगा. शव की शिनाख्त होते ही मची चीख-पुकार रविवार की सुबह जब लोगों का आना जाना शुरू हुआ तो कुछ लोगो की नजर सड़क के किनारे होकर बहनेवाली मारिया धार की तरफ गयी तो देखा कि एक बाइक और कुछ दूरी पर एक व्यक्ति का शव है. शव की शिनाख्त होते ही घटनास्थल पर परिजनों की चीख पुकार शुरू हो गयी. पुलिस की मौजूदगी में नदी से निकाला गया शव घटना की सूचना पर अमौर थानाध्यक्ष अवधेश कुमार, पुलिस अधिकारी शैलेश कुमार, नशीब नारायण झा ,विकास कुमार, सौरभ कुमार एवं पुलिस बल ने नदी से बाइक के साथ मृतक युवक के शव को बाहर निकाला.शव को पोस्टमार्टम के लिये जीएमसीएच पूर्णिया भेज दिया . मौके पर हाल में विदेश से लौटा था युवक वही स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार युवक काफी मिलनसार था और गाव में ही सोने चांदी की दुकान करता था. मृतक युवक तीन भाइयों में मंझला था . वह अपने छोटे भाई और मां के साथ रहता था.हाल ही में वह विदेश से आया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version