फोटो वायरल होने पर मृत महिला की हुई पहचान
मधेपुरा जिला अंतर्गत पुरैनी प्रखंड के मगदमपुर की रहने वाली थी रंजू देवी
भवानीपुर. मधेपुरा जिला अंतर्गत पुरैनी प्रखंड के मगदमपुर की रहने वाली थी रंजू देवी. भवानीपुर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत डुमरा नहर के पास से 16 जून की दोपहर बेहोशी की हालत में मिली 45 वर्षीय महिला अकबरपुर उप स्वास्थ्य केंद्र से रेफर होने के बाद मृत हो गयी थी. उसकी पहचान मधेपुरा जिला के पुरैनी थाना क्षेत्र अंतर्गत मगदमपुर गांव निवासी रघुवीर यादव की धर्मपत्नी के रूप में हुई. मृतका के पति ने बताया कि मानसिक रूप से विक्षिप्त थी. सोशल मीडिया पर फोटो वायरल होने के बाद मंगलवार की सुबह अकबरपुर थाने में आकर मृतका के दो भाई नीरज और धीरज ने की.अकबरपुर थानाध्यक्ष अनुज कुमार राज को यह भी बताया कि मृतका को कोई संतान नहीं है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है