डीलर पर अनाज गबन का आरोप, शिकायत करने पर केस में फंसाने की धमकी

शिकायत करने पर केस में फंसाने की धमकी

By Prabhat Khabar News Desk | November 9, 2024 5:26 PM

पूर्णिया. कसबा प्रखंड के सधुवैली पंचायत अंतर्गत सर्रा बथनाहा के कुछ ग्रामीणों ने वहां के डीलर पर अनाज गबन करने का आरोप लगाया है. इस संबंध में ग्रामीणों द्वारा सदर अनुमंडल पदाधिकारी को आवेदन दिया है. दिये गये आवेदन कहा गया है कि सर्रा बथनाहा वार्ड – 1 का डीलर जमीला खातून है, जिसे उसका दबंग बेटा इमरान खान संचालित करता है. डीलर एवं उनके बेटे ने अगस्त माह में कहा कि सभी लाभुकों को केवाइसी देना पड़ेगा. यह कह कर सभी लाभुक ग्रामीणों से मशीन पर छाप ले लिया. बाद में अनाज की मांग करने पर डीलर पुत्र ने कहा कि अगस्त एवं सितंबर के अनाज का भुगतान हो गया है. तुमलोग छाप दे दिये हो. इस प्रकार गलत तरीके से ग्रामीणों के छाप लेकर दो माह का अनाज गबन कर लिया है. कहा गया है कि इसकी शिकायत करने पर न केवल गाली-गलौज करता है बल्कि महिलाओं से अमर्यादित ढंग से बात करता है. केवाइसी पर एक हजार रुपये की मांग करता है. कुछ लोगों द्वारा रुपया देने के बावजूद केवाइसी में नाम नहीं जोड़ा गया है. ग्रामीणों ने मामले की जांच पड़ताल कर आवश्यक कार्रवाई का निवेदन किया है.

एमओ ने भेजी जांच रिपोर्ट

डीलर पर अनाज गबन के आरोप मामले में कसबा प्रखंड के एमओ आतिश कुमार द्वारा सदर एसडीएम को जांच रिपोर्ट भेजा गया है.सदर एस डी एम पार्थ गुप्ता ने बताया कि कुछ मामले में डीलर पर लगाया गया आरोप सही पाया गया है.जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version