डीलर की अनिश्चित हड़ताल आज से शुरू

जिलाधिकारी को अपना आवेदन भी सौंपा

By Prabhat Khabar News Desk | January 31, 2025 5:43 PM
an image

पूर्णिया. जिले में संचालित जनवितरण प्रणाली से जुड़े सभी डीलर आज से अनिश्चित कालीन हड़ताल पर जा रहे हैं. उक्त सम्बन्ध में जानकारी देते हुए शुक्रवार को संगठन के जिलाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह ने जिलाधिकारी को अपना आवेदन भी सौंपा है. जिलाध्यक्ष ने बताया कि एसोसिएशन के लंबित 8 सूत्री मांग को लेकर आमरण अनशन पर बैठे अम्बिका प्रसाद यादव एवं महेंद्र पंडित के समर्थन में सम्पूर्ण प्रांतीय नेतृत्व के आह्वान पर पूर्णिया जिले में भी सभी पीडीएस डीलर्स द्वारा सम्पूर्ण हड़ताल का निर्णय लिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version