हड़ताल पर गये डीलरों ने दोहरायी आठ सूत्री मांग
कदगांवा गांव में प्रखंड डीलर्स संघ के अध्यक्ष अंबिका प्रसाद यादव की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गयी
श्रीनगर. बिहार फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन के आह्वान पर आठ सूत्री मांगों के समर्थन में खूंटी सहेली पंचायत के कदगांवा गांव में प्रखंड डीलर्स संघ के अध्यक्ष अंबिका प्रसाद यादव की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गयी. अध्यक्ष अंबिका प्रसाद यादव एवं सचिव मिंटू आफताब ने बताया कि प्रखंड के डीलर एक फरवरी से हड़ताल पर चले गये हैं. हमारी मांगों में प्रति महीना तीस हजार रुपए मानदेय, अनुकंपा, साप्ताहिक छुट्टी सहित अन्य मांग शामिल हैं. बैठक में मिंटु आफताब, रामानंद ठाकुर, मुकेश साह, संदीप मिश्रा, अब्दुर्रज्जाक, मोहम्मद मुश्ताक, संजीव जयसवाल, नारायण प्रसाद शर्मा, धनेश्वर किशकु, बिनोद चौहान अन्य सभी विक्रेता शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है