डॉ एपीजे अब्दुल कलाम की मनायी पुण्यतिथि
रामबाग स्थित पूर्व सांसद संतोष कुशवाहा के कार्यालय में
पूर्णिया. युवा जदयू के जिलाध्यक्ष राजू कुमार मंडल के नेतृत्व में रामबाग स्थित पूर्व सांसद संतोष कुशवाहा के कार्यालय में भारत के पूर्व राष्ट्रपति व मिसाइल मैन डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम की पुण्यतिथि मनायी गयी. सर्वप्रथम डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गयी. मौके पर जिलाध्यक्ष श्री मंडल ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि डॉ एपीजे अब्दुल कलाम एक बहुत ही मेहनती व्यक्ति थे. वे अपने लक्ष्य के प्रति दृढ इच्छा-शक्ति रखते थे. उन्होंने अपनी लगन और मेहनत से न सिर्फ अपने लक्ष्य को प्राप्त किया बल्कि अपनी एक ऐसी पहचान बनाई की आज भी वे लोगों के दिलों में रहते हैं. अब्दुल कलाम अपनी विनम्रता के लिए जाने जाते थे. उन्होंने अपने माता-पिता के संघर्ष और त्याग को याद रखा और अपनी जड़ों से जुड़े रहे, इसीलिए हम युवाओं को इनके जीवन की शिक्षा से अवश्य प्रेरणा लेनी चाहिए. एपीजे अब्दुल कलाम कहते थे कि ””””जीवन में सफलता का आनंद तभी आता है, जब वो सफलता कठिनाई से प्राप्त की जाती है. अब्दुल कलाम का यह नारा था कि “यदि आप असफल हो जाते हैं, तो कभी हार मत मानो क्योंकि असफलता का मतलब है “सीखने का पहला प्रयास. यदि सफल होने का मेरा दृढ़ संकल्प काफी मजबूत है तो असफलता मुझे कभी नहीं पछाड़ पाएगी. इस मौके पर जदयू नेता अंजन सिंह, प्रताप मंडल, युवा जदयू जिला उपाध्यक्ष शुभम चौधरी, सुभाष कुमार विश्वास, राजा मेहता, आलोक ठाकुर, विनीत सिंह, शशि यादव , दाऊद आलम , दीपेश कुमार , निर्मल विश्वास, अभिषेक कुमार, पंकज भारती, नीरज कुमार, विजय कुमार, सुभाष महतो, आशुतोष सिंह, रमीज रज़ा, सौरभ महतो आदि कार्यकर्त्ता मौजूद थे. फोटो. 27 पूर्णिया 28- मौके पर उपस्थित जदयू कार्यकर्ता
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है