पूर्णिया. भारत के पूर्व राष्ट्रपति एवं शिक्षाविद् फखरूद्दीन अली अहमद की 48वीं पुण्यतिथि मिल्लिया फखरूद्दीन अली अहमद बीएड टीचर्स ट्रेनिंग कालेज, रामबाग में मनायी गयी. प्राचार्य डा. शहबाज रिजवी के साथ सभी सहायक प्राध्यापकों ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरूवात की. कार्यक्रम का शुभारंभ छात्राओं द्वारा मिल्लिया तराना गाकर किया गया. इसके बाद आगंतुक अतिथियों का स्वागत छात्राओं द्वारा स्वागत गीत से किया गया. प्राचार्य के साथ सभी सहायक प्राध्यापकों ने भी फखरूद्दीन अली अहमद साहब के जीवनवृत बताया तथा छात्र-छात्राओं को उनके जीवन से प्रेरणा लेने की सलाह दी. प्राचार्य ने कहा कि उन्होंने इस देश में शिक्षा का अलख जगाया एवं अपने पूरे जीवन को समाजिक, आर्थिक एवं शिक्षा के लिए समर्पित कर दिया. फखरूद्दीन साहब हमारे देश के पाचवे राष्ट्रपति बने जो सन् 1974 से 1977 तक रहे. प्राचार्य डा. शहवाज रिजवी ने धन्यवाद ज्ञापन किया. इस कार्यक्रम को सफल बनाने में डा. मुरलीधर कुमार, पंकज कुमार जोशी, मनोज कुमार साह, ध्रुव कुमार, कमलेश कुमार, प्रवीण कुमार सिंह, मो. शहरान, सौरभ कुमार, अंसारूल हक, शफीर अहमद, सूरज कुमार, सुधा, बुनो, उमा एवं सावित्री का भी अहम योगदान रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है