पूर्णिया. धर्मपुर साहित्यिक व सांस्कृतिक परिषद् कार्यालय राय साहित्य सेवा आश्रम में परिषद के प्रतिष्ठित सदस्यों ने विधिवत व सादगीपूर्ण रूप से कवि हरिवंश राय बच्चन की भी पुण्यतिथि मनायी. इस अवसर पर विपीन कुमार भारती ने कवि बच्चन के जीवन-परिचय पर प्रकाश डाला तथा उनकी ख्याति लब्ध कविता मधुशाला की प्रस्तुति दी. आयोजन को सफल बनाने में आयोजक राघवेन्द्र राय, अध्यक्ष विपीन कुमार भारती, संपर्क प्रतिनिधि दिलीप कुमार, सुरेश मेहता, जनार्दन मेहता, मिथिलेश कुमार , परितोष कुमार सिंह, राय बाबू व अन्य सदस्यों ने अपना अहम योगदान दिया. फोटो- 20 पूर्णिया 5- पुण्यतिथि मनाते परिषद के सदस्य.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है