29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बस से कुचल साइकिल सवार युवक की मौत, मतेली गांव में पसरा मातम

मतेली गांव में पसरा मातम

रुपौली. थाना चौक के समीप मंगलवार को सुबह मतेली गांव के एक युवक की मौत बस से कुचलने से हो गयी. मृतक आशीष शर्मा (25 ) मतेली गांव के मनोज मिस्त्री का पुत्र था. वह राजमिस्त्री का काम करने साइकिल से दरगाहा जा रहा था. तभी एक बस ने उसे साइकिल सहित कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी. मौके से बस चालक बस लेकर फरार हो गया है. घटनास्थल पर परिजनों चीत्कार से सभी की आंखें नम हो गयीं. घटना की खबर पाकर एसआई अभिषेक कुमार सिंह ने घटनास्थल की जांच की. इस बीच पुलिस को सूचना मिली कि दरगाहा से आगे सुपौली माता मंदिर सड़क मार्ग पर नहर के पास दुर्घटना में शामिल बस लगी हुई है. पुलिस ने बस को जप्त कर लिया .चालक फरार बताया जा रहा है. घटना को लेकर मतेली खेमचंद के भाजपा नेता कुंदन कुमार ने बताया कि युवक आशीष कुमार शर्मा राजमिस्त्री का काम करता था. वह प्रतिदिन की तरह दरगाहा गांव काम करने साइकिल से जा रहा था. तभी तेल डिपो के पास पीछे से आ रही बस ने सीधी टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई. उन्होंने सरकार से पीड़ित परिवार को पांच लाख रुपये मुआवजा देने की मांग की है. फोटो. 11 पूर्णिया 7- रोते बिलखते परिजन

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें