पेड़ से टकराने से बाइक सवार युवक की मौत, दो की हालत गंभीर
दो की हालत गंभीर
प्रतिनिधि, बीकोठी. बड़हरा थानाक्षेत्र के दिवराधनी पंचायत के वार्ड 6 में ट्रिपल लोड बाइक के पेड़ से टकराने से बाइक सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई, वही बाइक सवार दो अन्य व्यक्ति में गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों में एक का जीएमसीएच पूर्णिया तथा दूसरा सिल्लीगुड़ी के निजी अस्पताल में जिंदगी मौत से जूझ रहा है. जानकारी के अनुसार मधेपुरा जिला के ग्वालपाड़ा थानाक्षेत्र के कांटाही गांव निवासी चंदेश्वरी ऋषि का पुत्र सूरज कुमार, अनिल यादव का पुत्र आजाद यादव एवं उसी गांव का एक युवक रवि कुमार एक बाइक पर सवार होकर औराही से अपने घर जा रहा था. दिबराधनी वार्ड संख्या छह में बाइक असंतुलित होकर एक पेड़ से टकरा गई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक चला रहे युवक सूरज कुमार ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. पीएचसी में सूरज कुमार को मृत घोषित कर दिया गया. घायलों का प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया. जीएमसीएच में आजाद कुमार की नाजुक स्थिति को देखते हुए उसे सिल्लीगुड़ी रेफर कर दिया गया जहां निजी क्लिनिक में उसका इलाज किया जा रहा है. रवि कुमार जीएमसीएच में इलाजरत है. फोटो. 18 पूर्णिया 30- दुर्घटना में घायल
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है