29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अपूरणीय क्षति है परिवार के आर्थिक उपार्जक का निधन : संतोष कुशवाहा

संतोष कुशवाहा बाेले

पूर्णिया. पूर्व सांसद संतोष कुशवाहा ने संसदीय क्षेत्र के अलग-अलग हिस्से में हुई सड़क दुर्घटना में असामयिक निधन से प्रभावित शोक संतप्त परिजनों से मुलाकात की और उनके दुःखों को साझा करने का प्रयास किया. कुशवाहा ने कहा कि विधानसभा उपचुनाव में प्रचार कार्य से पूर्णिया से बाहर रहने की वजह से वे तत्काल पीड़ित परिवार से नहीं मिल पाए थे. इस क्रम में वे सबसे पहले धमदाहा प्रखंड के बरदैला निवासी जेडीयू के साथी और पूर्व पैक्स अध्यक्ष चन्दन महतो के परिजनों से मिले जिनका निधन सड़क दुर्घटना में बीते 04 नवम्बर को हुआ था. स्व. महतो के परिजनों को उन्होंने निजी कोष से आर्थिक मदद भी की एवं परिजनों को आश्वस्त किया कि भविष्य में भी उन्हें हर सम्भव मदद उपलब्ध कराई जाएगी. श्री कुशवाहा ने कहा कि निश्चित रूप से परिवार के आर्थिक उपार्जक का असामयिक निधन अपूरणीय क्षति दे जाता है जिसकी भरपाई कठिन होती है. बाद में श्री कुशवाहा धमदाहा दक्षिण टोला निवासी सामाजिक कार्यकर्ता गिन्नी यादव के शोकाकुल परिवार से मिले और सांत्वना दिया. उनका निधन हाल में ही कोलकाता में हो गया था. श्री कुशवाहा धमदाहा दक्षिण निवासी भाजपा नेता मायाकान्त झा और धमदाहा चौक निवासी पप्पू साह के शोक -संतप्त परिवार से मिलकर ढाढ़स बंधाया. श्री कुशवाहा ने कहा कि हाल के दिनों में सड़क दुर्घटनाओं में अप्रत्याशित वृद्धि हुई है , लिहाज़ा सड़क पर यात्रा के दौरान सचेत रहने की जरूरत है.इस मौके पर जदयू जिला अध्यक्ष प्रकाश सिंह पटेल,महानगर अध्यक्ष अविनाश कुमार सिंह,नीलू सिंह पटेल, महेश्वरी मेहता, जद यू प्रखंड अध्यक्ष धमदाहा शंभू जयसवाल,राजेश राय ,पूरन सिंह पटेल, राजेश गोस्वामी,अरविंद कुमार,लड्डू मेहता,विजय कुमार किश्तो,रविंद्र कुमार मार्कण्डेय,सजाबुल आदि शामिल थे. फोटो. 9 पूर्णिया 5- शोकाकुल परिजन से मिलते पूर्व सांसद संतोष कुशवाहा

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें