23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चापाकल का पाइप उखाड़ने में हाइटेंशन तार के संपर्क में आने से दो सगे भाई की मौत, मिस्त्री रेफर

बनमनखी प्रखंड के कोशी शरण देवोत्तर पंचायत के वार्ड नं 8 में हुआ हादसा

प्रतिनिधि, बनमनखी (पूर्णिया). जिले के बनमनखी प्रखंड के कोशी शरण देवोत्तर पंचायत के वार्ड नं 8 में शनिवार की सुबह अमंगल साबित हुई. चापाकल का पाइप उखाड़ने के दौरान हाइटेंशन तार से पाइप का संपर्क होने से दो सगे भाई की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी, वहीं चापाकल मिस्त्री गंभीर रूप से झुलस गया. मृतकों में विपिन साह (26) एवं विनोद साह (24) पंचायत के वार्ड 8 निवासी महेंद्र साह के पुत्र थे. जबकि घायल चापाकल मिस्त्री दुलार चंद शर्मा महादेवपुर पंचायत वार्ड नं 1 निवासी को अनुमंडलीय अस्पताल से जीएमसीएच पूर्णिया रेफर कर दिया गया. घटना के संबंध में सीओ अजय कुमार रंजन ने बताया कि घटनास्थल का जायजा लेने के बाद रिपोर्ट तैयार कर रहे हैं. मृतक के परिजन शव का पोस्टमार्टम कराने से मना कर रहें हैं. सरकार के प्रावधान के मुताबिक जो होगा मृतक के परिजनों को मुवावजा दिलाने का प्रयास करेगें. घटना के संबंध में बताया गया कि पंचायत के वार्ड नं 9 स्थित कोशी शरण देवोत्तर चौक पर लंबे समय से दोनों सगे भाई मिठाई की दुकान चलाते थे. शनिवार की सुबह पांच बजे के आसपास चापाकल लगवा रहे थे. चापाकल का पाइप उखाड़ने के दौरान लोहे की पाइप ऊपर से जा रहे 11 हजार वोल्ट के तार के संपर्क में आ गया. इससे दोनों सगे भाई की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. वहीं चापाकल मिस्त्री दुलार चंद शर्मा झुलस गया. उसे एंबुलेंस सेवा से उपचार हेतु अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया. डॉक्टर ने गंभीरता को देखते हुए जीएमसीएच पूर्णिया रेफर कर दिया. ——————– सेहरा सजने से पहले ही उठी विनोद की अर्थी, विपिन की गर्भवती पत्नी की चीत्कार में डूबा कोशी शरण देवोत्तर बनमनखी. प्रखंड के कोशी शरण देवोत्तर पंचायत के वार्ड नं 8 में चापाकल का पाइप उखाड़ने में हाइटेंशन तार के संपर्क में आने से दो सगे भाई विपिन साह एवं विनोद साह की मौत से पूरा इलाका गमगीन है. जानकारी के अनुसार, मृतक विनोद साह की शादी अगले माह 10 जुलाई को होनेवाली थी. पूरा परिवार शादी की तैयारी में जुटा था. शोकसंतप्त परिजनों ने बताया कि बेटे की शादी के लिए टेंट,खाना बनाने वाले कारीगर, केटरर आदि की बुकिंग भी हो चुकी थी. बेटे की शादी धूमधाम से करना चाहते थे. लेकिन शनिवार की सुबह की दोनों सगे भाई की मौत से सारी खुशियां गम में बदल गई. वहीं मृतक विपिन साह की शादी दो वर्ष पूर्व हुई थी. उसे एक बेटा है . मृतक की पत्नी मां बननेवाली है.इस घटना ने पत्नी व बच्चे को झकझोर दिया. मृतक विपिन की पत्नी बार बार बेहोश हो जाती है. छाती पीटते रोते बिलखते कहती है अब हम किसके सहारे पूरी जिंदगी जिएंगे. दुनिया में आने से पहले ही बच्चे के पिता को अनहोनी ने छीन लिया. दो सगे भाई की मौत से मचा कोहराम दो सगे भाई की मौत की सूचना आग की तरह फैल गई. परिजनों में कोहराम मच गया. वहीं पूरे पंचायत का माहौल गमगीन हो गया. दोनों सगे भाई की मौत से मृतक के माता पिता एवं परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है. घटना की सूचना जिसे भी मिली भागे भागे मृतक को देखने आये. उपस्थित सैकड़ों लोगों की भीड़ दो नौजवान सगे भाई के शव देख कांप गये. घटनास्थल पर पहुंचे विधायक दो सगे भाई की मौत की सूचना पर विधायक कृष्ण कुमार ऋषि घटना स्थल पर पहुंचे. घटना को गंभीरता से लेते हुए अनुमंडलीय अस्पताल प्रभारी को फोन कर एंबुलेंस सेवा मंगवाया. गंभीर रूप से झुलसे चापाकल मिस्त्री दुलार चंद शर्मा को उपचार हेतु अनुमंडलीय अस्पताल बनमनखी भेजा. वहीं घटना की सूचना बीडीओ सरोज कुमार और सीओ अजय कुमार रंजन को दी.सूचना पर तत्काल पहुंचे बीडीओ और सीओ ने स्थिति की जायजा लिया. विधायक कृष्ण कुमार ऋषि ने मृतक के परिजनों को मुआवजा संबंधी जानकारी ली. दो जवान बेटे खो दिये, अब पोस्टमार्टम से क्या होगा मृतक के परिजनों ने दोनों बेटे के शव का पोस्ट मार्टम कराने से मना किया. कलपते हुए कहा जब मेरा दोनों नौजवान बेटा ही नहीं रहा तो उसका पोस्टमार्टम कराने से क्या फायदा .परिजन शव का दाह संस्कार करने में जुट गये. सीओ अजय कुमार रंजन ने बताया कि विधायक कृष्ण कुमार ऋषि ने टेलीफोनिक माध्यम से घटना की सूचना दी. सूचना पर तत्काल घटनास्थल पर बीडीओ के साथ पहुंचे. हालांकि मृतक के परिजन शव का पोस्ट मार्टम कराने से मना कर रहें हैं. —————– फोटो परिचय:-29 पूर्णिया 15-. मृतक दोनों सगे भाई 16- घटना स्थल पर विधायक

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें