14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूर्णिया में एयरपोर्ट के नामकरण को लेकर छिड़ी बहस

एयरपोर्ट मामला

पूर्णिया. अपने शहर से हवाई उड़ान भरने का पूर्णियावासियों का सपना अब बहुत जल्द पूरा होने वाला है. इसके लिए सरकार की ओर से विभागीय प्रक्रिया तेज है पर इस बीच एयरपोर्ट के नामकरण को लेकर आपस में बहस शुरू हो गई है. हर कोई अपने-अपने अंदाज में एयरपोर्ट के नामकरण की वकालत कर रहा है. जितनी मुंह उतने ही नाम सामने आ रहे हैं. यह अलग बात है कि लोग एयरपोर्ट निर्माण को लेकर होने वाली हर गतिविधियों पर नजर रख रहे हैं. सबकी चाहत एक ही है कि पूर्णिया से वे शीघ्र हवाई उड़ान भर सकें. इस मामले में मुख्यमंत्री की पिछले दिनों हुई बैठक के बाद सबकी उम्मीदें बढ़ी हुई हैं. दरअसल, पूर्णिया के लोग एयरपोर्ट निर्माण में सरकार और प्रशासन की सकारात्मक पहल देख पूरी तरह आशान्वित हैं. यही वजह है कि लोग मनोनुकूल नाम से एयरपोर्ट को पुकारना चाहते हैं. इसके लिए एयरपोर्ट फॉर पूर्णिया के ग्रुप में अलग-अलग नाम सुझाए जा रहे हैं. एेसे कई लोग हैं जो कथाशिल्पी फणीश्वरनाथ रेणु का नाम एयरपोर्ट से जोड़ रहे हैं जबकि एयरपोर्ट का नाम पूर्व मुख्यमंत्री भोला पासवान शास्त्री रखने वालों की संख्या भी कम नहीं है. इस ग्रुप में एबीसीडी के नाम से अलग-अलग संकेत दिए गये हैं जिसमें ‘डी’ के पक्षधरों की संख्या सबसे ज्यादा है. इस श्रेणी की पक्षधरों का मानना है कि बागडोगरा एयरपोर्ट, पटना एयरपोर्ट आदि के तर्ज पर ही इसका सीधा नाम पूर्णिया एयरपोर्ट होना चाहिए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें