बहुजन समाज पार्टी की बैठक में संगठन के विस्तार का निर्णय

बहुजन समाज पार्टी

By Prabhat Khabar News Desk | December 15, 2024 5:59 PM

पूर्णिया. बहुजन समाज पार्टी के जिलाध्यक्ष अशोक कुमार महतो की अध्यक्षता में हुई बैठक में संगठन विस्तार पर चर्चा हुई. बैठक में संगठन को समाज के सबसे निचले तपके तक पहुंचने का निर्णय लिया गया. जिलाध्यक्ष ने कहा कि पिछले दिनों नेवालाल चौक पर हुई सड़क दुर्घटना में नंदू कुमार दास की आकस्मिक मृत्यु हो गयी. लेकिन किसी प्रकार की प्रशासनिक सहायता पीड़ित परिवार को नहींमिली है जबकि बसपा ने मुआवजा की भी मांग की थी. बहुजन समाज पार्टी ने नेवालाल चौक पर आए दिन हो रहीं सड़क दुर्घटनाओं की चर्चा करते हुए रोकथाम के लिए सार्थक पहल की मांग प्रशासन से की है. बसपा ने नेवालाल चौक पर ओवर ब्रिज बनाये जानेकीमांग भी की है और कहा है कि इसी मांग को लेकर 18 दिसंबर को नेवालाल चौक पर धरना का कार्यक्रम रखा गया है. बैठक में मुख्य रूप से बहुजन समाज पार्टी के प्रदेश महासचिव तरुण सिंह कुशवाहा, प्रदेश के नेता विकास रंजन, जिला संगठन मंत्री दिनेश प्रसाद दास, जिला उपाध्यक्ष रवि सिंह कुशवाहा, जिला कोषाध्यक्ष गौरीशंकर दास, मणि कुमार दास, राजेश कुमार उर्फ बंटी, सचिन गुप्ता, राजकुमार चौधरी, सिकंदर शर्मा, सोनू कुमार, गणेश कुमार, अरुण कुमार मंडल, अशर्फी दास, जितेंद्र कुमार दास , विनोद कुमार दास आदि मौजूद थे. फोटो. 15 पूर्णिया 6- बैठक में मौजूद पार्टी के नेता

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version