– सुमरित उच्च विद्यालय का खेल मैदान राजकीय महोत्सव के लिए सजधजकर तैयार प्रतिनिधि, बनमनखी. कला संस्कृति एवं युवा विभाग की ओर से बनमनखी में दीनाभद्री राजकीय महोत्सव का आज आगाज होगा. महोत्सव के लिए सुमरित उच्च विद्यालय का खेल मैदान सजधज कर तैयार हो गया है. महोत्सव का उद्घाटन मंत्री डॉ. दिलीप कुमार जायसवाल करेंगें. इस कार्यक्रम को लेकर बनमनखी के अनुमंडल पदाधिकारी चंद्र किशोर सिंह एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सुबोध कुमार द्वारा संयुक्त आदेश जारी किया गया है.कार्यक्रम स्थल परपुलिस बल एवं दंडाधिकारी को प्रतिनियुक्ति की गयी है. एसडीएम चंद्रकिशोर सिंह ने बताया कि दीनाभद्री राजकीय महोत्सव कार्यक्रम की सारी तैयारी पूर्ण हो चुकी है. उद्घाटन से पूर्व गोरेलाल मेहता महाविद्यालय के खेल मैदान पर कबड्डी, कुश्ती एवं 1600 मी दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है. म्यूजिकल ग्रुप द्वारा भक्ति जागरण कार्यक्रम की प्रस्तुति की जाएगी. प्रथम द्वितीय एवं तृतीय प्रतिभागी को मुख्य अतिथि द्वारा प्रशस्ति पत्र एवं मेडल से सम्मानित किया जाएगा.तीन दिनों तक होने वाले दीनाभद्री राजकीय महोत्सव में लोक नृत्य पर आधारित कला प्रस्तुत की जायेगी. सुमरित उच्च विद्यालय मैदान पर पूजा मंडप में दीनाभद्री सहित अन्य देवी देवताओं की प्रतिमा बनायी गई है.साथ ही कार्यक्रमों के आयोजन के लिए विशाल मंडप, मंच का निर्माण किया गया है. नगर परिषद बनमनखी द्वारा साफ सफाई एवं पेयजल की व्यवस्था की गई है. गौरतलब है कि वर्ष 2020 में स्थानीय विधायक सह तत्कालीन पर्यटन मंत्री कृष्ण कुमार ऋषि की पहल पर बाबा दीनाभद्री को राजकीय महोत्सव का दर्जा प्राप्त हुआ था. यह है मान्यता यह गाथा जोरावर सिंह नामक आततायी शासक और सामंती शोषण के खिलाफ से जुड़ी है. दीना और भद्री दोनों भाई के द्वारा इस सामंती शोषण का खात्मा किया गया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है