शव को सुरक्षित रखने के लिए डीप फ्रीजर किया डोनेट
कृष्णा ट्रेवल्स के प्रोपराइटर सत्येन शरत द्वारा
पूर्णिया. बिहार बंगाली एसोसिएशन के एक कार्यक्रम में कृष्णा ट्रेवल्स के प्रोपराइटर सत्येन शरत द्वारा अपने पिताजी स्व केवी नायर और माताजी स्व सावित्री नायर की स्मृति में शव को सुरक्षित रखने हेतु एक डीप फ्रीज़र प्रदान किया गया. इस मौके पर पूर्णिया महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. शंभु लाल वर्मा ने कहा कि शव को सुरक्षित रखने के लिए डीप फ्रीजर प्रदान कर उन्होंने मानवता का कार्य किया है. उन्होंने कहा कि डीप फ्रीजर संरक्षण प्रकिया में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं जिससे अपघटन की प्राकृतिक प्रक्रिया धीमी हो जाती है और शव को अधिक दिनों तक रखा जा सकता है. सामाजिक कार्यकर्ता विजय श्रीवास्तव ने कहा कि सत्येंन द्वारा प्रदत्त डीप फ्रीजर का रख रखाव भी सही तरीके से होगा और पूर्णिया के लोगों अब यह सुविधा आसानी से उपलब्ध हो सकेगी. बंगाली एसोसिएशन के सचिव रवींद्र नाहा ने सत्येंन शरत जी को धन्यवाद देते हुए कहा कि डीप फ्रीजर की सेवा समाज के सभी वर्गों के लोगों को मिलेगी. इस अवसर पर एसोसिएशन के राज्य उपाध्यक्ष ए के बोस, तारा शंकर चटर्जी, डॉ. अमित भट्टाचार्ज, सोनाली चक्रवर्ती, स्वपन चक्रवर्ती, सुष्मिता भट्टाचार्जी, रंजीत चक्रवर्ती, अशोक मित्रा, मीता शरत, रामदेव दास, अतनु मित्र, मनोहर दास, वार्ड पार्षद आतिश सनातनी आदि लोग उपस्थित थे. फोटो – 5 पूर्णिया 6- डीप फ्रीजर प्रदान करते सत्येन शरत व अन्य
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है