स्वामी विवेकानंद अंडर-14 क्रिकेट सीरीज प्रतियोगिता पूर्णिया. स्वामी विवेकानंद जयंती के अवसर पर आयोजित तीन मैचों के क्रिकेट सीरीज प्रतियोगिता के प्रथम मुकाबला स्थानीय जिला स्कूल स्टेडियम खेल मैदान परिसर पूर्णिया में हरिओम स्पोर्ट्स बनाम एम एम एस सी ए के बीच मुकाबला हुआ.हरिओम स्पोर्ट्स के कप्तान मो इंजामुल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया.बल्लेबाजी करते हुए एम एम एस सी ए ने निर्धारित 15 ओवर में आल आउट हो कर 130 रन बनाये. इसमें आर्यन आनंद ने 23 रन तुषार ने 20 रन का योगदान दिया. हरिओम स्पोर्ट्स की ओर से गेंदबाजी करते हुए दर्पण ने 2 विकेट, आनंद 2 विकेट एवं रौनक ने 1 विकेट प्राप्त किया.जीत के लिए 131 रनों का पीछा करते हुए हरिओम स्पोर्ट्स ने 15 ओवर में 9 विकेट खोकर 116 रन ही बना पायी. प्रथम मुकाबला एम एम एस सी ए ने हरिओम स्पोर्ट्स को 14 रनों से हराकर 1-0 से बढ़त बना ली. हरिओम स्पोर्ट्स की ओर से कप्तान मो इंजामुल ने 14 रन, रितिक ने 14 रन, अंकित ने 13 रन, प्रिंस ने 11 रन का योगदान दिया. एम एम एस सी ए की ओर से गेंदबाजी करते हुए प्रतीक कुमार ने 5 विकेट एवं आदित्य ने 1 विकेट प्राप्त किया. फोटो. 12 पूर्णिया 27- विजेता टीम
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है