बीबीटी पूर्णिया ने नेताजी सुभाष स्पोर्टिंग क्लब कटिहार को हराया
बीबीटी पूर्णिया ने
फुटबॉल : झील टोला बाघमारा में पंद्रह दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता शुरू पूर्णिया. प्रमंडल आदिवासी छात्र एवं युवा समिति की ओर से 41वां फुटबॉल प्रतियोगिता शुरू हो गयी. झील टोला बाघमारा स्थित फुटबॉल मैदान में पंद्रह दिनों तक चलने वाली इस प्रतियोगिता का उद्घाटन पूर्णिया विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. राजनाथ यादव ने किया. इस अवसर पर आदिवासी विकास परिषद के प्रदेश अध्यक्ष जितेन्द्र उरांव, जिलाध्यक्ष विजय उरांव, डॉक्टर करमचंद उरांव, सुदीप डेनियल मिंज, अजय हांसदा, मुखिया श्याम सुंदर उरांव आदि मौजूद थे. प्रतियोगिता का पहला मैच बी बीटी पूर्णिया और नेताजी सुभाष स्पोर्टिंग क्लब कटिहार के बीच खेला गया. इसमें बीबीटी पूर्णिया ने नेताजी सुभाष स्पोर्टिंग क्लब कटिहार को 4-0 गोल से हराया. दोनों हीं टीम के खिलाड़ियों द्वारा बेहतरीन मैच खेला गया. जहां बीबीटी टीम के खिलाड़ी अभिजीत कुमार को खेल में शानदार प्रदर्शन के लिए “मैन ऑफ द मैच का खिताब अशोक हांसदा ने मेमोंटो प्रदान किया. निर्णायक की भूमिका में अभिषेक कुमार, रामसेवक रमन, राहुल तिर्की एवं हर्षित आनन्द उपस्थित थे. कॉमेंटेटर के रुप में प्रवीण कुमार, फोटो क्रेडिट प्रिंस तिर्की एवं सिमोन तिग्गा शामिल थे. इस मौके पर संयोजक मायाराम उरांव, सह संयोजक हरी कुजूर, अध्यक्ष बीरेंद्र उरांव, उपाध्यक्ष विक्रम तिर्की, रविशंकर हेम्ब्रम, महासचिव नवीन लकड़ा, सचिव रावण उरांव, सयुक्त सचिव अजय उरांव, उपेंद्र बेसरा,संगठन सचिव बरूण कुमार, कोषाध्यक्ष मुकेश कुजुर, राजेश मिंज, संरक्षक विजय उरांव, हम पार्टी के जिलाध्यक्षज राजेन्द्र यादव, टी. राय, पूर्व डिप्टी मेयर, संतोष यादव, बिहार महिला आयोग के पूर्व सदस्य सीमा देवी, राजेन्द्र उरांव, प्रवक्ता सुमित लकड़ा, मिडिया प्रभारी नाथु उरांव, प्रितम लकड़ा अमित मिंज, गुणेश्वर उरांव, सत्येन्द्र साह गोंड, आनंद लकड़ा, बबलू यादव, पार्षद अमित कुमार सोनी, आदि मौजूद थे. फोटो: 2 पूर्णिया 12- उद्घाटन करते पूर्णिया विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.राजनाथ यादव एवं अन्य 13- प्रतियोगिता के दौरान दोनों टीम के खिलाड़ी
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है