सांसद ने पूर्णिया में डिफेंस कॉरिडोर स्थापित करने का रक्षा मंत्री से किया आग्रह

दिल्ली में सांसद

By Prabhat Khabar News Desk | September 12, 2024 5:37 PM

पूर्णिया. पूर्णिया के सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने दिल्ली में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात कर पूर्णिया में रक्षा औद्योगिक गलियारा (डिफेंस कॉरिडोर) स्थापित करने का आग्रह किया. इस महत्वपूर्ण चर्चा के दौरान रक्षा मंत्री ने सांसद पप्पू यादव के अनुरोध पर सहमति जताते हुए इस मुद्दे को कैबिनेट में उठाने का आश्वासन दिया. मुलाकात के दौरान, सांसद पप्पू यादव ने रक्षा मंत्री को एक ज्ञापन सौंपते हुए बताया कि पूर्णिया में भारतीय वायुसेना का एक महत्वपूर्ण बेस है. यह बेस चीन-भारत युद्ध के दौरान भारतीय सेना को आपूर्ति पहुंचाने के लिए स्थापित किया गया था और अब यह उत्तर-पूर्व कॉरिडोर के क्षेत्र में एक बैकअप के रूप में कार्य करता है. सांसद ने बताया कि नेपाल, बांग्लादेश और भूटान के निकट होने के कारण पूर्णिया का महत्व अधिक है. इसके अलावा, पूर्णिया में पर्याप्त भूमि की उपलब्धता और पर्यावरणीय अनुकूलता इसे रक्षा कॉरिडोर स्थापित करने के लिए उचित जगह है. पर्यावरण के दृष्टिकोण से पूर्णिया को देश का दूसरा दार्जिलिंग कहा जाता है, जिससे इसकी उपयुक्तता और भी बढ़ जाती है.यह पहल न केवल बिहार के विकास में एक मील का पत्थर साबित होगा बल्कि देश की रक्षा और सुरक्षा में भी महत्वपूर्ण योगदान देगा. उक्त जानकारी सांसद प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी राजेश यादव ने दी. फोटो- 12 पूर्णिया 10- रक्षा मंत्री से मुलाकात करते सांसद पप्पू यादव

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version