दिल्ली की जीत से बिहार के चुनावों पर पड़ेगा भारी असर : खेमका
भाजपा कार्यकर्ताओं ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में पार्टी की ऐतिहासिक जीत पर खुशी का इजहार किया.
पूर्णिया. भाजपा कार्यकर्ताओं ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में पार्टी की ऐतिहासिक जीत पर खुशी का इजहार किया. पार्टी कार्यकर्ताओं ने पूर्णिया विधायक जनसंपर्क कार्यालय पर एक-दूसरे को गुलाल लगाकर और मिठाई खिलाकर दिल्ली में भाजपा की जीत का जश्न मनाया. इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष पानो देवी, मनोज गोस्वामी, पवन सहनी, मनोज सिंह और गोपाल सिन्हा ने दिल्ली की जीत को प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व और उनके विकास कार्यों की जीत बताया. विधायक विजय खेमका ने कहा कि दिल्ली चुनाव में भाजपा की ऐतिहासिक जीत का प्रभाव बिहार के चुनावों पर भी पड़ेगा तथा एनडीए को बिहार विधानसभा चुनाव में प्रचंड बहुमत प्राप्त होगा. इस मौके पर भाजपा नेता चंदन पासवान, जय किशन साह, शिमा झा, नीतू कुमारी, राधिका देवी, जितेंद्र मंडल, मुन्ना पासवान, पप्पू साह, पंकज साहनी, परमानंद साहनी, मुन्ना ठाकुर, सत्यनारायण पासवान समेत बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है