Loading election data...

जीएमसीएच के नये भवन में प्रसव सेवा शुरू

लेबर रूम, ऑपरेशन थियेटर, मैटर्निटी, पोस्ट ऑपरेटिव वार्ड पूर्ण रूप से शिफ्ट किये जा चुके हैं

By Prabhat Khabar News Desk | May 29, 2024 6:37 PM

पूर्णिया. राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल के नए भवन में प्रसव और मैटर्निटी सेवा बुधवार से शुरू हो गयीं हैं. इसके साथ ही लेबर रूम, ऑपरेशन थियेटर, मैटर्निटी, पोस्ट ऑपरेटिव वार्ड पूर्ण रूप से शिफ्ट किये जा चुके हैं. नये भवन में आने से पेशेंट और उनके अभिभावकों सहित चिकित्सक और सिस्टर्स बेहद राहत महसूस कर रहे हैं. सबसे बड़ी बात कि बरसात के आने से पहले लेबर रूम, ऑपरेशन थियेटर, मैटर्निटी, पोस्ट ऑपरेटिव वार्ड को यहां शिफ्ट कर दिए जाने से अब जलजमाव की समस्या से सभी को छुटकारा मिल गया है. यहां की व्यवस्था का मुआयना करते हुए जीएमसीएच उपाधीक्षक ने बताया कि यह व्यवस्था भी अभी स्थायी तौर पर नहीं की गयी है फिर भी जरुरत के हिसाब से मरीजों तथा स्वास्थ्यकर्मियों का ध्यान रखा जा रहा है कि उन्हें किसी भी तरह की परेशानी न हो.

पूर्व में यह सुविधा पुराने बिल्डिंग में थी उपलब्ध

पुराने बिल्डिंग में जच्चा बच्चा के लिए बने कंगारू सेंटर तथा मातृत्व एवं नवजात देखभाल इकाई को मुख्य रूप से नए भवन में शिफ्ट किया गया है. पूर्व स्थान पर जिस भी तरह की सुविधा मरीजों को दी जा रही थी वे सारी सुविधाएं अब नए भवन में उपलब्ध होंगी. संपूर्ण सुविधा युक्त ऑपरेशन थियेटर सहित उक्त स्थान पर चिकित्सक और सिस्टर्स भी मौजूद रहेंगी. गायनी विभाग के लिए स्थायी तौर पर दूसरी मंजिल पर जगह निर्धारित की गयी है लेकिन चल रहे निर्माण कार्य तथा लिफ्ट या रैंप की स्थापना नहीं होने की वजह से सीधे वहां ले जाना तत्काल संभव नहीं है. लेकिन बहुत जल्द उसके कार्य भी पूर्ण कर लिए जाने की संभावना है.

कोट :

आज से नये भवन में लेबर रूम, ऑपरेशन थियेटर, मैटर्निटी, पोस्ट ऑपरेटिव वार्ड आदि की सेवा को शुरू किया गया है. ऑपरेशन थियेटर सहित रिकवरी रूम में चार बेड, लेबर रूम में छह बेड, मैटर्निटी वार्ड में 20 बेड तथा ऊपर की बिल्डिंग में स्थित पोस्ट ऑपरेटिव वार्ड में 30 बेड की सुविधा उपलब्ध करायी गयी है. डॉ भरत कुमार, उपाधीक्षक, जीएमसीएचफोटो – 29 पूर्णिया 11- मैटर्निटी वार्ड में भर्ती मरीजफोटो –12- ऑपरेशन थियेटर का मुआयना करते उपाधीक्षक

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version