मखाना के बाद अब बंबू से बने उत्पाद का विदेशों में डिमांड

डाक विभाग द्वारा कनाडा भेजा गया बंबू से बने उत्पाद

By Prabhat Khabar News Desk | June 8, 2024 6:10 PM

डाक विभाग द्वारा कनाडा भेजा गया बंबू से बने उत्पाद पूर्णिया. पूर्णिया से मखाना के बाद अब बंबू से बने विभिन्न उत्पादों का विदेशों में डिमांड बढ़ गया है. इसमें भारतीय डाक विभाग अहम भूमिका निभा रहा है. शनिवार को प्रधान डाकघर में निर्यात केंद्र की मदद से बंबू से बने 250 बोतल कनाडा भेजा गया. पूर्णिया में बंबू के बन रहे उत्पाद को पहली दफा डाकघर के माध्यम से विदेश भेजा गया. युवा उद्यमी सत्यम सुंदरम ने बताया कि बंबू के कई तरह के उत्पाद बनाये जा रहे हैं. अभी सैंपल के रूप में कनाडा से 250 बंबू के बोतल का ऑर्डर आया है. विदेश से पहली बार आये आर्डर से युवा उद्यमियों में आशा की नयी किरण जगी है. उन्होंने बताया कि डाक विभाग से कम खर्च में सुरक्षित विदेश पहुंच जाता है. इसमें किसी तरह की परेशानी भी नहीं होती है. इसके लिए सिर्फ रजिस्ट्रेशन करना होता है. डाक अधीक्षक राजेश कुमार ने बताया कि डाक विभाग से मखाना निर्यात करने से व्यवसायियों को काफी फायदा मिल रहा है. अब मखाना के बाद बंबू के बने उत्पाद भेजने की शुरुआत हुई है. उन्होंने बताया कि कम खर्चे में सुरक्षित तरीके से डाक विभाग द्वारा मखाना के बाद बंबू के बने उत्पाद भेजा गया है. इसमें कस्टम से लेकर ट्रांसपोर्टेशन तक सारी जिम्मेवारी डाक विभाग की ही रहती है. वहीं पार्सल का हमेशा ट्रैकिंग भी करते रहते हैं. इस मौके पर प्रधान डाकघर के हेड पोस्ट मास्टर अवधेश कुमार, उद्यमी आशा कुमारी सहित डाकघर के पदाधिकारी मौजूद थे. फोटो: 8 पूर्णिया 17- प्रधान डाक घर में उत्पाद भेजने के दौरान डाक अधीक्षक एवं अन्य.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version