रुपौली में डिग्री कॉलेज व महिला कॉलेज की मांग पकड़ी जोर

सीएम से विधायक ने की मांग

By Prabhat Khabar News Desk | July 25, 2024 6:54 PM

सीएम से विधायक ने की मांग भवानीपुर. रूपौली विधानसभा क्षेत्र में एक भी उच्च शैक्षणिक संस्थान नहीं रहने का मामला अब तूल पकड़ रहा है. इसे लेकर रूपौली विधायक शंकर सिंह ने इस मसले पर मुख्यमंत्री का ध्यान आकृष्ट कराया है. मुख्यमंत्री को दिये आवेदन में विधायक शंकर सिंह ने डिग्री कॉलेज और महिला कॉलेज की स्थापना की मांग की है. विधायक ने बताया कि रूपौली विधानसभा क्षेत्र के छात्र-छात्राओं को ऊंची शिक्षा ग्रहण करने के लिए भागलपुर, कटिहार जिला जाना मजबूरी बन गयी है.इसलिए डिग्री कॉलेज एवं महिला कॉलेज की अति आवश्यकता है . इन महाविद्यालय के नहीं होने से आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की छात्र-छात्राएं ऊंची शिक्षा लेने से वंचित हो जाते हैं. छात्र-छात्राओं के भविष्य को देखते हुए मुख्यमंत्री से अतिशीघ्र महाविद्यालय की स्थापना करने की जरूरत बतायी है. फोटो- 25 पूर्णिया 14- विधायक शंकर सिंह

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version