सड़क हादसे में मृतक के परिवार के लिए मुआवजे की मांग

नेवालाल चौक पर हुई सड़क दुर्घटना में शिव नगर निवासी गुरदास के पुत्र नंदू दास की मौत पर मोहल्ले के लोग गमगीन हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | December 9, 2024 11:02 PM

पूर्णिया. नेवालाल चौक पर हुई सड़क दुर्घटना में शिव नगर निवासी गुरदास के पुत्र नंदू दास की मौत पर मोहल्ले के लोग गमगीन हैं. शोक प्रकट करते हुए बसपा के जिलाध्यक्ष अशोक कुमार महतो ने कहा कि सड़क हादसे में गुरदास के पुत्र की मौत ने सभी को झकझोर दिया है. उनके परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. जिलाध्यक्ष ने कहा कि मृतक की पत्नी सहित दो पुत्री और एक पुत्र भी है, जिसके लालन पालन को लेकर मृतक के पिता काफी चिंतित हैं. उन्होंने सरकार से पीड़ित परिवार के लिए 20 लाख रुपये मुआवजा देने की मांग की है. उन्होंने उक्त चौक पर ओवर ब्रिज निर्माण की भी मांग की है ताकि भविष्य में आम लोगों की जान बच सके. शोक प्रकट करने वालों में पार्टी के गौरीशंकर दास, दिनेश दास, मणि कुमार दास, मुन्ना स्वर्णकार, अजय कुमार साह, मनोज स्वर्णकार, सचिन गुप्ता, राजकुमार चौधरी, सिकंदर शर्मा, आनंद ओझा, रिंकू आलम, मोहम्मद गुफरान, सिकंदर आलम आदि शामिल हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version