बसपा की बैठक में ओवरब्रिज निर्माण बताया जरूरी
पूर्णिया.बसपा जिलाध्यक्ष अशोक कुमार महतो के नेतृत्व में नेवालाल चौक स्थित बैठक हुई. बैठक में मुख्य रूप से नेवालाल चौक पर ओवर ब्रिज की मांग पर चर्चा हुई. मौजूद लोगों ने एक स्वर में कहा कि नेवालाल चौक पर ओवर ब्रिज होना अत्यंत आवश्यक है. नेवालाल चौक के आसपास घनी आबादी है. नेवालाल चौक के उस पार लालगंज, शिवनगर, बसंत विहार सहित अन्य मोहल्ले हैं. जहां काफी घनी और बड़ी आबादी है. यहां से हजारों लोग प्रतिदिन सड़क के इस पार व उस पार आते-जाते हैं.
हादसे का बना रहता है भय
बैठक में कहा गया कि लोगों के मन में सड़क आर-पार करने में हादसे का भय बना रहता है.. यहां आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती है और कई लोगों की जान सड़क को पार करने में चली गयी है. बैठक में लोगों ने कहा कि तीन दिन पहले शिवनगर निवासी नंदू कुमार दास की मौत नेवालाल चौक पर ही सड़क दुर्घटना में हुई. .बैठक में लोगों ने कहा कि नेवालाल चौक पर ओवर ब्रिज का निर्माण होना अति आवश्यक हो गया है. बैठक में लोगों ने कहा इस संबंध में जिला पदाधिकारी को ओवरब्रिज निर्माण व मृतक के परिवार को 20 लाख रुपया मुआवजा देने के संबंध में मांग पत्र सौंपेंगे. बैठक में पार्टी के संगठन मंत्री दिनेश प्रसाद दास, जिला कोषाध्यक्ष गौरीशंकर दास, मणि कुमार, मनोज स्वर्णकार, मुन्ना स्वर्णकार ,गणेश कुमार, अजय शाह, प्रवीण कुमार, रिंकू आलम, मोहम्मद गुफरान, आनंद ओझा, सिकंदर आलम, धीरेंद्र शर्मा आदि मौजूद थे. फोटो. 10 पूर्णिया 11- मौके में मौजूद जिलाध्यक्ष व अन्य.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है