मध्य विद्यालय सोनदीप की जमीन पर खेती से मिले राजस्व से विकास की मांग

मध्य विद्यालय सोनदीप की जमीन पर

By Prabhat Khabar News Desk | January 5, 2025 6:29 PM

भवानीपुर. प्रखंड के सोनदीप मिलिक पंचायत स्थित मध्य विद्यालय सोनदीप की लगभग 11 एकड़ जमीन से प्राप्त राजस्व को सार्वजनिक करने की मांग ग्रामीणों ने की है. इसे लेकर ग्रामीण विश्वनाथ मुर्मू ,तालाबु टूड्ड ,गणेश टूड्डू सहित 200 ग्रामीणों ने प्रखंड से लेकर जिला तक के पदाधिकारी को आवेदन देकर मध्य विद्यालय सोनदीप की जमीन से प्राप्त राजस्व का लेखाजोखा विद्यालय के प्रधान से लेने की मांग की है ताकि विद्यालय को होनेवाली आय से विद्यालय का विकास हो सके. ग्रामीणों ने बताया कि करीब 50 वर्ष पहले सोनदीप के जमींदार रामराज सिंह ने यह जमीन विद्यालय निर्माण और बेहतर शिक्षा प्रबंधन के उद्देश्य से दान की थी. इस जमीन में से लगभग एक एकड़ से अधिक पर मध्य विद्यालय का भवन, सोनदीप उच्च विद्यालय एवं कीड़ा मैदान बना हुआ है. ग्रामीणों का दावा है कि 35- 40 वर्षों से बाकी जमीन पर वर्षों से खेती की जा रही है. किसान सोनदीप निवासी 50 वर्षीय चांद लाल हंसदा ने बताया कि पुरखों के जमान से वे निर्धारित दर पर लीज के आधार पर विद्यालय की जमीन पर खेती कर रहे हैं .इस संबंध में विद्यालय के प्रधानाध्यापक अभय कुमार सिंह ने बताया कि मुझे आज तक जमीन से संबंधित लीज का कोई पैसा नहीं मिला है. जिला शिक्षा पदाधिकारी शिवनाथ रजक ने इस मामले पर कहा कि विद्यालय की जमीन की लीज से जुड़ी आय की जांच करायी जाएगी. इसके साथ ही विद्यालय की जमीन को अतिक्रमण से मुक्त कराने के लिए भी कदम उठाए जाएंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version