क्षतिग्रस्त लोहा पुल की जगह नये पुल की मांग

जीवछपुर- महराजी गांव के बीच हाहानाला धार बना क्षतिग्रस्त लोहा पुल

By Prabhat Khabar News Desk | September 10, 2024 6:17 PM

प्रतिनिधि ,जानकीनगर. जीवछपुर- महराजी गांव के बीच हाहानाला धार बना क्षतिग्रस्त लोहा पुल पर तीन और चार पहिया वाहनों का आवागमन बाधित हो गया है. दो पहिया वाहनों की आवाजाही से पुल हिलने लगा है.पुल का एप्रोच पथ भी बुरी तरीके से क्षतिग्रस्त हो गया है.स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि जानकीनगर से बनमनखी जाने का सुगम रास्ता है. बनमनखी से जानकीनगर आवाजाही करने में इस होकर जाने पर 9 किलोमीटर है . पूर्णिया-सहरसा एनएच होकर जानकीनगर से बनमनखी जाने पर 12 किलोमीटर दूरी है. इसमें तीन किलोमीटर अधिक लगता है. स्थानीय ग्रामीणों ने क्षतिग्रस्त लोहा पुल को तोड़कर नया पुल निर्माण कराने की मांग की है. फोटो. 10 पूर्णिया 15- क्षतिग्रस्त लोहा पुल

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version