श्रीनगर. जगेली पंचायत के वार्ड ग्यारह के दस नंबर सड़क से यादव टोला होते हुए तारानगर तक जानेवाली सड़क लगभग तीन किलोमीटर कच्ची को पक्की सड़क बनाने की मांग तूल पकड़ने लगी है. इस सड़क को पक्की नहीं बनाए जाने को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है. स्थानीय ग्रामीणों में राहुल यादव, रामेश्वर यादव, योगेंद्र यादव , राजेंद्र यादव,रघु यादव,राजा राम ,झमेली यादव, राहुल यादव, सुधीर यादव,सहित दर्जनों ग्रामीणों ने बताया कि आजादी के बाद आज तक इस सड़क पर किसी ने ध्यान नहीं दिया है. उक्त ग्रामीणों ने बताया कि यादव टोला, ब्राह्मण टोला, मेहता टोला, विश्वास टोला, ऋषि देव टोला सहित दर्जनों गांव का आवागमन करने का एकमात्र रास्ता यही है. इस सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे हो गये हैं. खासकर बरसात में इस सड़क पर आवागमन करने में दर्जनों गांव के किसान तथा आम नागरिकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. फोटो. 31 पूर्णिया 8- सड़क बनाने की मांग करते ग्रामीण
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है