20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शहीदगंज को सोनदीप फीडर से बिजली आपूर्ति की मांग

लो वोल्टेज की समस्या से मोबाइल चार्ज करने पर भी आफत

– लो वोल्टेज की समस्या से मोबाइल चार्ज करने पर भी आफत प्रतिनिधि, भवानीपुर. प्रखंड क्षेत्र में विद्युत ऊर्जा की व्यवस्था काफी लचर हो गई है. अगर बिजली है भी तो इतनी लो वोल्टेज है कि लोग मोबाइल भी चार्ज नहीं कर पाते हैं. इससे प्रखंड क्षेत्र के ग्रामीणों में काफी आक्रोश है. शहीदगंज पंचायत के समाजसेवी नजरुल हुसैन उर्फ मुन्ना सहित दर्जनों ग्रामीण ने ऊर्जा मंत्री को आवेदन देकर बिजली व्यवस्था में सुधार लाने की गुहार लगायी है .शहीदगंज पंचायत अंतर्गत रोशनगंज, गंजशहीदा, गोढ़ियारी ,रहमतगंज, भंगड़ा और भुरकुंडा गांव आता है. इसी पंचायत का रोशनगंज मजार पर देश-विदेश में प्रसिद्ध है. डीजल और केरोसिन का भाव आसमान छूने के कारण लोग आटा चक्की ,पानी पटवन सहित कई काम बिजली से ही करते हैं. शहीदगंज पंचायत को भिट्ठा फीडर से जोड़ा गया है जिसे मधेपुरा जिला से विद्युत आपूर्ति की जाती है. शहीदगंज पंचायत से भिट्ठा की दूरी 25 किलोमीटर है. अधिक दूरी होने के कारण भी समुचित बिजली व्यवस्था नहीं मिल पाती है.ग्रामीणों ने मंत्री से शहीदगंज गांव को सोनदीप फीडर से जोड़ने का अनुरोध किया है ताकि ग्रामीणों को बिजली की समस्या से निजात मिल सके . भवानीपुर नगर पंचायत के मुख्य पार्षद सावन कुमार, वार्ड पार्षद प्रभाष कुमार ,प्रीति देवी , ब्रह्मज्ञानी मुखिया अनोखा देवी के प्रतिनिधि सुमन कुमार सुमन, मुखिया मनोज कुमार सिंह, मुखिया वेदानंद मंडल, पूर्व अध्यक्ष विंदेश्वरी विमल, सरपंच वरुण कुमार सिंह ,मुन्ना यादव सहित दर्जनों लोगों ने बिजली व्यवस्था में सुधार लाने की मांग विद्युत विभाग के मंत्री से की है .शहीदगंज पंचायत एवं प्रखंड के लोगों ने बिजली की व्यवस्था में सुधार नहीं होने पर उग्र आंदोलन करने की चेतावनी दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें