22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विष्णुपुर काली मंदिर के समीप सड़क की मरम्मत की मांग

विष्णुपुर काली मंदिर

प्रतिनिधि, अमौर. अमौर प्रखंड अन्तर्गत विष्णुपुर पंचायत में हनुमान मंदिर से ब्राह्मण टोला मार्ग जो गांव के ऐतिहासिक काली मंदिर के समीप से गुजरती है, बाढ़ से क्षतिग्रस्त हो गया है. इसके कारण इस मार्ग पर प्रतिमा विसर्जन के दौरान दुर्घटना की आशंका है . काली मंदिर के समीप पीसीसी सड़क बाढ़ की चपेट में अन्दर से खोखला हो गयी है और ऊपर से यह पीसीसी सड़क लटक रहा है.यहां मेले में लोगों की अपार भीड़ भी लगती है. स्थानीय ग्रामीण के अनुसार विष्णुपूर पंचायत में हनुमान मंदिर से काली मंदिर होते हुए ब्राह्मण टोला तक 1.105 किलोमीटर लंबी इस पीसीसी सड़क का निर्माण कार्य 28-02-2019 को प्रारंभ किया गया था और निर्माण कार्य पूर्ण की अन्तिम तिथि 27.02.2020 निर्धारित की गई थी. योजना की प्राक्कलित राशि 66.61 लाख रुपये थी. ग्रामीणों ने इस क्षतिग्रस्त सड़क की अविलम्ब मरम्मत कराने की मांग जिला प्रशासन से की है. ग्रामीण कार्य विभाग के कनीय अभियंता हरिशंकर ने बताया कि उक्त क्षतिग्रस्त सड़क की मरम्मत करने जब लेबर को भेजा गया तो सड़क के समीप तालाब मालिक ने कहा कि तालाब में मिट्टी भर जायेगा और मरम्मत कार्य पर रोक लगा दिया है. इसके कारण इस क्षतिग्रस्त मार्ग की मरम्मत का कार्य संभव नहीं हो सका है. सहमति होने पर इस क्षतिग्रस्त सड़क की मरम्मत कर दी जायेगी. फोटो. 24 पूर्णिया 24- विष्णुपुर काली मंदिर का क्षतिग्रस्त मार्ग.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें