जानकीनगर में कोसी एक्सप्रेस के ठहराव की मांग अधूरी
पूर्णिया कोर्ट-सहरसा रेलखंड के बीच जानकीनगर रेलवे स्टेशन पर वर्षों पुरानी मांग कोसी एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव अधूरी रह गयी

जानकीनगर. पूर्णिया कोर्ट-सहरसा रेलखंड के बीच जानकीनगर रेलवे स्टेशन पर वर्षों पुरानी मांग कोसी एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव अधूरी रह गयी. रेल युवा विकास मंच के अध्यक्ष कृष्ण मोहन राय ने बताया कि कोविड से पहले जानकीनगर रेलवे स्टेशन पर कोशी-एक्सप्रेस ट्रेन का दो मिनट का ठहराव हुआ करता था. इसके बाद से लंबे संघर्ष के बाद भी आजतक कोशी एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव जानकीनगर में नहीं हुआ है.जबकि कई रेलवे स्टेशन की अपेक्षा तीन गुना रेवेन्यू जानकीनगर रेलवे स्टेशन का है. अगर कोसी एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव नहीं हुआ तो अनिश्चितकालीन रेल चक्का जाम किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है