पूर्णिया. जिला ऑटो एसोसिएशन के सदस्यों ने खुश्कीबाग ओवरब्रीज के नीचे की जगह को स्थायी तौर पर ऑटो स्टैंड बनाए जाने की मांग की है. उक्त आशय को लेकर एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने जिलाधिकारी को एक आवेदन भी समर्पित किया है. जिलाधिकारी को सौंपे अपने आवेदन में एसोसिएशन अध्यक्ष मो. जहांगीर उर्फ़ लड्डू ने कहा है कि ओवरब्रीज बनने से पहले और बाद के दिनों में भी उक्त स्थान पर सड़क के किनारे व पुल के नीचे ऑटो, टोटो का ठहराव हुआ करता था. बाद के दिनों में नगर निगम द्वारा खुश्कीबाग बगुला चौक स्थित इस ओवरब्रीज के नीचे अस्थायी पार्किंग स्थल का निर्माण भी कराया गया था लेकिन इस व्यवस्था के निष्क्रिय हो जाने के बाद खाली पड़े उन स्थानों पर अस्थायी दुकानदारों ने अपना कब्जा जमा लिया है जिस वजह से सड़क सकरी हो गयी है और हर दिन लगने वाली जाम को लेकर उन दुकानदारों और ऑटो, टोटो चालकों के बीच कहा सुनी होना आम बना हुआ है. इस मामले में कई बार हाथापाई की भी नौबत आ चुकी है. इस संबंध में एसोसिएशन के अध्यक्ष ने आवश्यक कार्रवाई के लिए जिलाधिकारी से नगर निगम को भी निर्देश देने का अनुरोध किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है