कसबा. वर्ष 2002 से लेकर 2023 तक नगर पंचायत कसबा क्रियाशील रहा. उसके बाद नगर परिषद में अपग्रेड हो गया. अब नगर पंचायत के पहले अध्यक्ष स्व. जगदीश प्रसाद साह एवं अंतिम अध्यक्ष स्व अवधेश यादव की प्रतिमा लगाने की मांग जोर पकड़ने लगी है. दोनों अध्यक्ष ने कानून को हाथ में लेनेवालों के हाथों अपनी जान गंवायी. नगर पंचायत कसबा के पहले अध्यक्ष स्व जगदीश प्रसाद साह की हत्या 27 जनवरी 2004 को तब कर दी गई थी जब वह व्यवहार न्यायालय पूर्णिया जा रहे थे. वहीं नगर पंचायत कसबा के अंतिम अध्यक्ष स्व. अवधेश यादव की हत्या 31 जुलाई 2024 को उनके घर के सामने गोली मारकर कर दी गई.मांग है कि दोनों पहले व अंतिम अध्यक्ष की प्रतिमा नगर परिषद कार्यालय कसबा के परिसर या फिर नेहरू चौक के आसपास लगायी जाये. यही इन दोनों को समाज के द्वारा सच्ची श्रद्धांजलि होगी. वही नगर परिषद कसबा की अध्यक्ष कुमारी छाया ने आमजनों की मांग को देखते हुए कहा कि जल्द ही नगर परिषद की आम बैठक बुलाकर दोनों दिवंगत अध्यक्षों की प्रतिमा लगाने की प्रस्ताव रखा जाएगा. प्रस्ताव पास होने के बाद प्रतिमा स्थापित की जाएगी. फोटो: 8 पूर्णिया 18- नगर पंचायत के पहले अध्यक्ष स्व जगदीश प्रसाद साह, 19- नगर पंचायत के अंतिम अध्यक्ष अवधेश यादव
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है