स्वतंत्रता सेनानी जगमोहन मंडल का स्मारक बनाने की मांग
स्वतंत्रता सेनानी जगमोहन मंडल
प्रतिनिधि, हरदा. केनगर प्रखंड के रहुआ पंचायत के स्वतंत्रता सेनानी जगमोहन मंडल के पुत्र रामजी मंडल ने सीएम, मंत्री व डीएम को आवेदन देकर स्वतंत्रता सेनानी जगमोहन मंडल के नाम पर पथ का नामकरण, स्मारक निर्माण और उनके लाभांश से वंचित परिवारों को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने हेतु मांग की है. बताया कि आजादी की लड़ाई में उनके पिता ने 1932 और 1934 में वे दो बार जेल की यातना भी काटी. कृत्यानंदनगर प्रखंड परिसर में अमर शहीद सेनानी के शिलापट में क्रमांक 11 पर नाम अंकित है. गांधीजी और विनोबा भावे के संपर्क में आकर नमक कानून तोड़ने में छह माह जेल की यातना झेली.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है