प्रखंड अनुश्रवण समिति की बैठक में बैसा को बाढ़ग्रस्त क्षेत्र घोषित करने की मांग

प्रखंड सभागार में प्रखंड प्रमुख शमीम अख्तर उर्फ लालबाबू की अध्यक्षता में अनुश्रवण समिति की बैठक में बाढ़ प्रभावित पंचायत में बाढ़ सहायता व राशि भेजे जाने को लेकर चर्चा की गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | October 7, 2024 6:47 PM

बैसा. प्रखंड सभागार में प्रखंड प्रमुख शमीम अख्तर उर्फ लालबाबू की अध्यक्षता में अनुश्रवण समिति की बैठक में बाढ़ प्रभावित पंचायत में बाढ़ सहायता व राशि भेजे जाने को लेकर चर्चा की गयी. अधिकारियों ने सदस्यों से कहा कि वाजिब लोगों को बाढ़ सहायता का लाभ मिले, इसे लेकर समिति के सदस्य सजगता से कार्य करें. बाढ़ राहत को लेकर भ्रमण कर प्रभावित का आंकलन करें. राहत सामग्री व सहायता को लेकर किसी को कई परेशानी हैं तो बताएं. इस मौके पर कई सदस्यों ने क्षेत्र में काफी कम मात्रा में राहत सामग्री मिलने की बात कही. जनप्रतिनिधियों ने कहा कि प्रभावित के हिसाब से बहुत कम पीड़ितों जीआर राशि सहित अन्य लाभ मिलने की बात की जा रही है. जनप्रतिनिधियों पूरे प्रखंड क्षेत्र को बाढ़ प्रभावित क्षेत्र घोषित की मांग की. इसके बाद बैठक को स्थगित कर दिया गया. इस मौके पर बीडीओ राजकुमार चौधरी, सीओ गोपाल कुमार, उप प्रमुख फिरोज आलम, मुखिया संघ अध्यक्ष सिकंदर आलम उर्फ दारा, जाहिद आलम आदि मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version