पूर्णिया. आंबेडकर सेवा सदन में संविधान दिवस मनाया गया. इस अवसर पर शहर के टेक्सी स्टैण्ड स्थित डॉ अम्बेडकर सेवा सदन परिसर में एक समारोह का आयोजन किया गया. समारोह कार्यक्रम की अध्यक्षता अंबेडकर सेवा सदन के अध्यक्ष जीन्नत लाल राम ने की. इस अवसर पर उपस्थित मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि एवं उपस्थित लोगों ने महामना गौतम बुद्ध के तस्वीर एवं बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर के प्रतिमा को पुष्पांजलि अर्पित कर समारोह की विधिवत शुरूवात की .इसके बाद अध्यक्ष के नेतृत्व में संविधान की प्रस्तावना पढ़ा गया.मौके पर अपने अध्यक्षीय संबोधन में जीन्नत लाल ने 26 नवम्बर को संविधान दिवस के मौके पर राष्ट्रीय स्तर पर छुट्टी घोषित करने की मांग केन्द्र सरकार से की. मुख्य अतिथि सेवा निवृत्त डीपीओ जनार्दन विश्वास ने संविधान पर विस्तार पूर्वक अपना विचार रखते हुए समाज के अंतिम पंक्ति के लोगों को जागरूक करने पर बल दिया.वहीं विशिष्ट अतिथि डॉ. सुधांशु कुमार ने संविधान के संदर्भ में विस्तार पूर्वक चर्चा की.कार्यक्रम का संचालन सेवा सदन के संस्थापक शंभू दास ने की. इस अवसर पर मो इस्लामुद्दीन, सदानंद पासवान , श्याम लाल पासवान, प्रदीप पासवान, नीपू पासवान,संजय सिंह सिन्धु ,अनमोल राय, अधिजीत कमार, योगेन्द्र राम, श्याम बाबू कुशवाहा, ई पीएन सिंह, अनिल राम, राजेन्द्र रजक अविनाश पासवान आदि ने अपने- अपने विचार रखे. फोटो. 27 पूर्णिया 13- प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करते अतिथि.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है