किसान इंटर कॉलेज को जल्द अनुदान देने की मांग

अमौर प्रखंड

By Prabhat Khabar News Desk | September 14, 2024 7:20 PM

प्रतिनिधि, अमौर. अमौर प्रखंड के पहाड़िया गांव स्थित किसान इंटर कॉलेज में शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मियों की एक बैठक प्राचार्य मोहम्मद शफी आजम की अध्यक्षता में हुई. जानकारी देते हुए प्राचार्य ने बताया कि बायसी अनुमंडल क्षेत्र का एकमात्र यह अनुदानित इंटर कॉलेज है जो साल 1980 से क्षेत्र में शिक्षा का अलख जगा रहा है. उन्होंने बताया कि साल 2008 में अनुदान देने का प्रावधान आया. हालांकि यह अनुदान साल 2014 से मिलना शुरू हुआ. लेकिन अनुदान देने का सिलसिला बीते दो वर्षो से रूका है. इससे कॉलेजकर्मियों की आर्थिक स्थिति चरमरा गयी है.उन्होंने वित्तरहित कर्मियों की माली हालत के मद्देनजर जिला शिक्षा पदाधिकारी , जिला पदाधिकारी से आठ साल से रुका अनुदान दिलाने की गुहार लगायी. फोटो. 14 पूर्णिया 23 परिचय- किसान इंटर कॉलेज में बैठक में प्राचार्य व शिक्षकगण

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version