प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने शिक्षा मंत्री को बतायी निजी स्कूलों की समस्याएं
कहा- जिले के शिक्षा विभागों में अधिकारी हमेशा करते हैं निजी स्कूलों की जरुरतों की अनदेखी
पूर्णिया. प्राइवेट स्कूल्स एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष सह प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ अजय सिन्हा की पहल पर एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सैयद शमायल अहमद ने शिक्षा मंत्री से मुलाकात की और उन्हें निजी विद्यालयों की समस्याओं से अवगत कराया. एसोसिएशन ने शिक्षा मंत्री से बिहार में शिक्षा के गुणात्मक विकास की दिशा में निजी स्कूलों द्वारा किए जा रहे उल्लेखनीय प्रयासों की चर्चा की और जिला स्तर पर विभागीय सहयोग के लिए निर्देश जारी करने का अनुरोध किया. एसोसिएशन की ओर से बताया गया कि जिले के शिक्षा विभागों में निजी स्कूलों की जरुरतों की अनदेखी होती है जिससे कई परेशानियों से जूझना पड़ता है. एसोसिएशन ने शिक्षा मंत्री से मिलकर निजी विद्यालयों को क्यूआर कोड निर्गत किए जाने की भी मांग रखी. प्राइवेट स्कूल्स एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन के जिला प्रवक्ता राजेश कुमार झा ने यह जानकारी दी और बताया कि जिलाध्यक्ष डॉ अजय सिन्हा की ओर से राष्ट्रीय अध्यक्ष को इस बाबत कई बार ज्ञापन सौंपा गया था. श्री झा ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अहमद ने बिहार सरकार के शिक्षा मंत्री सुनिल कुमार के समक्ष प्राइवेट स्कूलों की वर्तमान समस्याओं को रखा. शिक्षा मंत्री को बताया गया कि ई संबंधन पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन करने वाले हजारों विद्यालयों को अभी तक क्यूआर कोड विभाग की मनमानी के कारण नहीं मिला है. इसके कारण लाखों गरीब बच्चे आरटीई का लाभ नहीं उठा पा रहे हैं. उन्होंने कहा कि आरटीई के तहत पहले से मान्यता प्राप्त स्कूलों से आठवी पास बच्चों का नामांकन उच्च विद्यालयों में होता आ रहा था. लेकिन हजारों बच्चो का नामांकन नौवीं मे नही हो पा रहा है. शिक्षा मंत्री से बच्चो का भविष्य देखते नौवीं कक्षा में नामांकन लेने के लिए आदेश निर्गत करने के साथ इस मद में वर्षों से लम्बित निजी विद्यालयों की बकाया राशि के भुगतान की मांग की गई. एसोसिएशन के जिला प्रवक्ता राजेश कुमार झा ने बताया कि शिक्षा मंत्री ने प्राइमरी डायरेक्टर मिथिलेश मिश्रा को निजी विद्यालयों की समस्याओं के अविलंब निदान का निर्देश जारी किया है. श्री झा ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कई जिलों के जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा अपने कार्यालय में निजी विद्यालयों के संचालकों के साथ दुर्व्यवहार करने की भी शिकायत की जिसे शिक्षा मंत्री ने गंभीरता से संज्ञान में लिया और उन्होंने आश्वासन दिया के सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों को निर्देश दिया जाएगा के वह शिक्षाविदों के साथ सम्मान से पेश आए.
फोटो- 17 पूर्णिया 3- शिक्षा मंत्री से मिलते एसोसिएशन के अध्यक्ष.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है