पीजी में नवनामांकित छात्रों को रजिस्ट्रेशन कार्ड जारी करने की मांग
पीजी छात्र अभिषेक कुमार, दीपक कुमार, शुभम कुमार, कुमार अभिषेक, सुमित कुमार, रोशन कुमार, शरदचंद्र, प्रशांत महासेठ, सुमित कुमार शर्मा व सौरभ कुमार ने पूर्णिया विवि से मांग की है कि 10 जनवरी तक रजिस्ट्रेशन कार्ड उपलब्ध करा दिया जाये.
पूर्णिया. पीजी छात्र अभिषेक कुमार, दीपक कुमार, शुभम कुमार, कुमार अभिषेक, सुमित कुमार, रोशन कुमार, शरदचंद्र, प्रशांत महासेठ, सुमित कुमार शर्मा व सौरभ कुमार ने पूर्णिया विवि से मांग की है कि 10 जनवरी तक रजिस्ट्रेशन कार्ड उपलब्ध करा दिया जाये. उन्होंने बताया कि पूर्णिया विश्वविद्यालय से स्नातक कला वाणिज्य व विज्ञान संकाय या बीएड उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को पंजीयन शुल्क नहीं लगेगा तथा उन्हें ऑनलाइन पंजीयन प्रपत्र भी नहीं भरना है. उत्तीर्ण सभी छात्र-छात्राओं को अपना पंजीयन प्रपत्र व अन्य विश्वविद्यालय से उत्तीर्ण छात्रों को माइग्रेशन सार्टिफिकेट कॉलेज के स्नातकोत्तर विभाग में जमा करना अनिवार्य है. बताया कि पूर्णिया विश्वविद्यालय क्षेत्र से बीए बीएससी व बीकॉम और बीएड उत्तीर्ण और पीजी सत्र 2024-2026 में नामांकित छात्र छात्राओं का को भी रजिस्ट्रेशन शुल्क जमा करने का वेबसाइट आप्शन आ रहा है. इस विरोधाभास को दूर करते हुए शीघ्र रजिस्ट्रेशन कार्ड जारी करने की मांग की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है